आरयू वेब टीम।
भारतीय वायु सेना का मिग 27 यूपीजी एयरक्राफ्ट रविवार को राजस्थान में जोधपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हांलाकि एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि मिग 27 यूपीजी विमान अपने नियमित मिशन पर था। यह एयरक्राफ्ट सिरोही के गोंडाना में शिवगंज के पास क्रैश हुआ है।
यह भी पढ़ें- बंगलूरू में एयर शो के दौरान आपस में टकराए सूर्य किरण एयरक्राफ्ट, एक पायलट की मौत, दो घायल
भारतीय वायुसेना की ओर से मीडिया में जारी बयान में बताया गया कि आज पूर्वान्ह करीब 11:45 बजे एक मिग -27 यूपीजी विमान, जो कि उटारलाई वायु सेना के बेस से उड़ा था। तकनीकी समस्या के कारण जोधपुर से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें- UP: कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट ने इस तरह से बचा ली जान
बता दें इससे पहले मार्च में बीकानेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, हालांकि इस हादसे में भी पायलट बाल-बाल बच गए थे। भारतीय वायुसेना के बेड़े में साल 1963 के बाद से 1,200 से अधिक मिग लड़ाकू विमानों शामिल किया गया है। करीब पांच दशक पुराने हो चुके मिग विमानों के क्रैश होने की घटनाएं अब बहुत ही आम बात हो गई है। इन विमानों को बदलने की मांग काफी समय से की जा रही है।
Visuals from Rajasthan's Jodhpur where a MiG 27 UPG aircraft on a routine mission from Jodhpur, crashed this morning. pic.twitter.com/dGPL9yYk7P
— ANI (@ANI) March 31, 2019