आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर लखनऊ पुलिस चौकन्ना होने का दंभ भरने से नहीं थक रही है। दूसरी ओर यहीं की पीजीआइ कोतवाली के अंतर्गत तेलीबाग पुलिस चौकी के सामने बदमाश लगातार लूट जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देकर उसके दावों की कलई खोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
बुधवार की रात बेखौफ बदमाशों ने अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे गुजरात से लखनऊ पहुंचे दंपत्ति से गहने, कैश व दूसरी कीमती चीजों से भरा बैग तेलीबाग पुलिस चौकी के ही सामने छीनकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। हालांकि तेलीबाग चौकी के सामने ही हुई पिछली लूट की घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं होने से उम्मीद जताई जा रही है कि बदमाशों की इस चुनौती को भी पुलिस नजरअंदाज कर देगी।
गुजरात के अक्लेश्वर निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि तेलीबाग रथीन्द्र नगर में उनकी बहन का ससुराल है। लखनऊ में दाखिल होने के बाद बुधवार की रात करीब सवा 11 बजे अपनी पत्नी के साथ बहन से मिलने रिक्शे से जा रहे थे तभी तेलीबाग पुलिस चौकी के पास बाइकसवार दो बदमाश पहुंचें और उनकी पत्नी से बैग लूटकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें- तेलीबाग पुलिस चौकी के पास प्रापर्टी डीलर के मकान का ताला तोड़ दिनदहाड़े नकदी, गहने समेत लाखों की चोरी, जनता में रोष
आरोप है कि लूट की घटना से दहशत में आए दंपत्ति सहायता के लिए चिल्लाते रहें, लेकिन घटनास्थल के सामने ही स्थित चौकी की पुलिस ने समय उनकी सहायता नहीं की। दंपत्ति का कहना था कि पुलिस अगर तेजी दिखाती तो बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ सकती थी। हालांकि बाद में पहुंची पीजीआइ पुलिस ने रविंद्र की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ आइपीसी की धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
गुजरात से बचाकर लाए थे गहने-नकदी, लखनऊ में लुट गए
दंपत्ति के अनुसार लूटे गए बैग में सोने की चेन व अंगूठी, चांदी की पायल, मोबाइल फोन, 15 हजार रुपए नकद, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक के एटीएम कार्ड के अलावा दूसरा जरूरी सामान भी था। रविंद्र ने कहा कि सफर के दौरान बदमाशों की निगांह से बचने के लिए पत्नी ने गहने उतारकर बैग में रख लिए थे, लेकिन लखनऊ में पुलिस चौकी के सामने इस तरह से पूरा बैग ही लुट जाएगा, ये उन लोगों ने सोचा भी नहीं था। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने करीब एक लाख रुपए की चोट पहुंचाई है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं, खुलासा नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष
बुधवार की देर रात गुजरात की दंपत्ति के साथ लूट की घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि आए दिन तेलीबाग पुलिस चौकी के पास इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन दबाव पड़ने पर पीजीआइ पुलिस कुछ मामलों में ही मुकदमा दर्ज कर शांत बैठ जाती है, पुलिस की इसी लापरवाही की वजह से अब महिलाओं के लिए ये इलाका डेंजर जोन बनता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते चार मार्च को तेलीबाग पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े सेक्टर 6बी वृन्दावन योजना निवासी शिवकुमार चौरसिया की पत्नी मंजू चौरसिया से बाइकसवार लुटेरों ने सोने की चैन लूट ली थी।
यह भी पढ़ें- आभूषण की दुकान पर खरीदारी के बहाने महिला ने कैसे पार की सोने की चेन, ये Video देखकर आप भी जाएंगे चौंक
इसके बाद 14 मार्च की शाम तेलीबाग पुलिस चौकी सामने गांधीनगर तेलीबाग निवासी मंजू शाहू के साथ भी बदमाशों ने अस्पताल का रास्ता पूछने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज होने बाद भी पीजीआइ पुलिस आज तक आपराधियों का न सिर्फ पता लगाने में नाकाम है। बल्कि भुक्तभोगी से अभद्रता भी की थी, जो चर्चा का विषय बनीं थी।
घटना के दस दिन बाद 24 मार्च को संदीप कुमार की पत्नी पूनम वर्मा से तेलीबाग चौराहे पर ही बदमाश दिनदहाड़े 80 हजार रुपए कैश व गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस दौरान पुलिस भी चौराहे पर मौजूद थी, लेकिन उस समय से लेकर आज तक पुलिस बदमाशों की परछाई भी नहीं पा सकी।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध संबंध बनाने से रोकने पर पत्नी ने पति के दोस्त के साथ मिलकर की थी बेरहमी से SGPGI कर्मी की हत्या
इस घटना के चार दिन बाद 28 मार्च को तेलीबाग बाजार में अस्पताल से दवा लेकर घर लौट रही गोपाल नगर निवासी गुलाब चंद्र की पत्नी रानी से भी उसका पर्स लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। पर्स में सोने की चेन व नकदी के अलावा दूसरे जरूरी सामान भी थे, लेकिन पुलिस इस मामले में भी आज तक कुछ नहीं कर सकी है।