आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतदान के तीसरे चरण से पहले रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए हमला बोला है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में घूम-घूमकर कर रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है। ये बात सही है, लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात और वादाखिलाफी क्यों किया।
उत्तर प्रदेश अगर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना सकता है, तो…
आज जारी अपने एक बयान में सूबे की पूर्व सीएम ने मीडिया से ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश अगर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना सकता है, तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है, जिसकी पूरी तैयारी दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने लखनऊ में दाखिल किया नामांकन, बोले PM मोदी के नेतृत्व में देश, दुनिया में बना पाया जगह
स्वार्थ के लिए अपनी जाति को घोषित कर दिया पिछड़ा
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा खुद को पिछड़ी जाति का भी बताए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। मायावती ने अपने बयान में दावा करते हुए कहा कि मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर का आरोप सतीश चंद्र मिश्रा मायावती को कर रहें गुमराह, मुलायम-अखिलेश को भी बताया BJP का एजेंट
सत्ता जाने के डर से भाजपा की बौखलाहट देख रहा देश
वहीं बसपा सुप्रीमो ने गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि लेकिन बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देश हित के लिए गठबंधन किया। जिससे यूपी समेत पूरे देश की जनता में खुशी और उमंग है, जबकि सत्ता जाने के डर से भाजपा में बौखलाहट है, जिसे भी पूरा देश देख रहा है।