आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा, सपा व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान योगी ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी।
योगी ने मायावती पर बाबा साहब के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर को जो लोग गाली देते थे मायावती उनके साथ मंच साझा कर रही हैं, अंबेडकर के लिए अपशब्द कहने वालों के लिए वोट मांग रहीं हैं।
बुआ-बबुआ की जोड़ी सिर्फ 23 मई तक
गठबंधन का सवाल उठाते हुए योगी ने कहा कि बुआ-बबुआ की जोड़ी सिर्फ 23 मई तक है, उसके बाद वे खुद एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी से सबसे ज्यादा परेशान शिवपाल यादव हैं। बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी पर शिवपाल यादव कहते हैं कि जब हमारी कोई बहन ही नहीं तो बुआ कहां से आ गई। सीएम ने हमला जारी रखते हुए कहा कि यह रिश्तेदारी लूट की रिश्तेदारी, दंगा कराने वाली, भ्रष्टाचारवाली, सुरक्षा में सेंध लगाने वाली है रिश्तेदारी है।
यह भी पढ़ें- सपा-बसपा के गठबंधन को शिवपाल ने बताया ठगबंधन, कहा अखिलेश ने पिता-चाचा को दिया धोखा तो मायावती ने…
कांग्रेस मुंह नुचवा की तरह वोट कटवा
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव को बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाने चाहिए, बड़ों का सम्मान करना सिखाना चाहिए। जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाने चाहिए, कांग्रेस की शहजादी उस उम्र में बच्चों को गाली सिखा रही हैं। योगी ने दावा किया कांग्रेस मुंह नुचवा की तरह वोट कटवा है।
ट्रिपल तलाक से मुक्ति की बात पर कांग्रेस, सपा-बसपा विरोध पर उतारू
वहीं तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि ट्रिपल तलाक से मुक्ति की बात पर कांग्रेस, सपा-बसपा विरोध करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए। हम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सख्त कानून बनाएंगे।