UPPSC: प्रतियोगियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़की कांग्रेस, सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएगी ये मांगें, कहा दोषियों को बचा रही योगी सरकार

बच्चों की दो ड्रेस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की भर्तियों में गड़बड़ी के खिलाफ प्रयागराज में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगियों पर लाठीचार्ज करने का मामला बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। शनिवार को कांग्रेस ने लाठीचार्ज व परीक्षा में धांधली के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर न सिर्फ सीधा हमला बोला है, बल्कि प्रतियोगियों की मांगों को सड़क से लेकर विधानसभा के सत्र में भी उठाने का ऐलान किया है।

कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जैसी पारदर्शी संस्था को भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बाजार के हवाले कर दिया गया है। इसीलिए सरकार इस कांड की जांच कराने की मांग करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज करा रही है, ताकि इस खेल में लिप्त लोगों को बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोलीं प्रियंका, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की समस्‍याएं दूर करने की जगह बरसाईं गयीं लाठियां

साथ ही कहा कि कांग्रेस प्रतियोगी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी, उनके आंदोलन में कांग्रेस उनके साथ है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने  प्रतियोगी छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए उनकी पांचों मांगों को विधानसभा के सत्र में उठाने का वादा किया है। वही उन्‍होंने ये भी कहा कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता के रूप में सभी मांगों को अगले सत्र में विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाकर छात्रों और युवाओं के भविष्य को संवारने और न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।

अजय कुमार लल्‍लू के अनुसार कांग्रेस प्रतियोगी छात्रों की इन मांगों को विधानसभा के सत्र में उठाएगी-

1- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार और सचिव जगदीश के कार्यकाल में आयोजित परीक्षाओं को निरस्त किया जाए और निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा तत्काल प्रभाव से इन्हें कार्यमुक्‍त भी किया जाए।

2- आयोग के सभी पदाधिकारियों को बर्खास्त कर उनके कार्यकाल की जांच कराई जाए।

3- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में ईमानदार व निष्पक्ष कर्मचारियों तथा सदस्यों की नियक्ति की जाए जिससे लोक सेवा आयोग की शुचिता और पारदर्शिता पर बट्टा न लग सके।

4- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा सत्र को नियमित करके छात्रों के साथ इंसाफ किया जाए और उनकी ऊर्जा तथा कार्य क्षमता को बचाया जाए।

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस छात्रों और प्रतियोगियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी और भाजपा सरकार अगर इस पर निष्पक्ष व प्रभावी कार्यवाही नहीं करती है तो कांग्रेस इन छात्रों और युवाओं के भविष्‍य बचाने के लिए छात्रों और युवाओं के साथ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और हर कदम पर छात्रों और युवाओं का साथ देगी।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- UPPSC: प्रतियोगियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़की कांग्रेस, सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएगी ये मांगें, कहा दोषियों को बचा रही योगी सरकार