आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता व उसके परिवार के साथ हुए संदिग्ध रोड एक्सिडेंट के बाद से मचे सियासी तूफान के बाद आखिरकार रायबरेली पुलिस ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उसके भाई समेत करीब 30 लोगों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये एफआइआर रायबरेली जेल में बंद चल रहे गैंगरेप पीड़िता के चाचा की तहरीर पर रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाने में लिखी गयी है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: किशोरी की शिकायत पर सीतापुर जेल भेजा गया भाजपा विधायक
पीड़िता के चाचा की तहरीर पर भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उसके भाई मनोज सिंह सेंगर के अलावा विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अधिवक्ता अवधेश सिंह समेत करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी हत्या, हत्या का प्रयास व साजिश रचने समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कल हुई घटना में पत्नी व एक अन्य रिश्तेदार की मौत के बाद रायबरेली जेल में बंद किशोरी के चाचा ने 72 घंटें की पैरोल मांगी है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के संदिग्ध एक्सिडेंट पर प्रियंका ने उठाएं कई सवाल तो मायावती ने जताई हत्या की आशंका
रायबरेली पुलिस नहीं जानती विधायक समेत किसी का पता
वहीं इस मामले में एक चौंकाने वाली बात भी सामने आयी है। मुकदमा लिखने वाली रायबरेली पुलिस भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत सभी दस नामजद आरोपितों का पता तक नहीं जानती है। एफआइआर की कॉपी में इस बात की पुष्टि खुद पुलिस ने की है। पुलिस की जानकारी का ये हाल उस समय है, जब गैंगरेप व हत्या के इस संगीन मामले में सीबीआइ काफी पहले से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गयी थी पिटाई, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, फांसी और CBI जांच की मांग
बताते चलें कि किशोरी से गैंगरेप के मामले में उन्नाव बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। जबकि किशोरी का चाचा विधायक के ही भाई की हत्या के प्रयास के मामले में रायबरेली जेल में है। रविवार को किशोरी अपनी मौसी-चाची व वकील के साथ चाचा से मिलने कार से रायबरेली जेल जा रही थी, गरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने संदिग्ध तरीके से कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें किशोरी की चाची व मौसी की मौत हो चुकी है, जबकि वो खुद और उसका वकील ट्रामा सेंटर के आइसीयू में मौत से जंग लड़ रहें हैं।
यह भी पढ़ें-उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के परिवार ने लगाया भाजपा विधायक कुलदीप पर एक्सिडेंट व हत्या कराने का आरोप
वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस, सपा, बसपा, आप समेत देश के कई राजनीतिक दलों व दिग्गज नेताओं ने योगी सरकार पर लगातार हमला बोल रहें हैं। साथ ही मामले के पीछे साजिश की बात कहते हुए विपक्षी नेता न सिर्फ उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहें, बल्कि किशोरी से गैंगरेप व उसकी पिता की हत्या के मामले में जांच कर रही सीबीआइ की कार्यप्रणाली और विधायक को अब तक भाजपा से नहीं निकाले जाने पर भी सवाल उठाएं हैं।