आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को लखनऊ के राजभवन में प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उन्नाव रेप पीड़िता के मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने को कहा। साथ ही भाजपा विधायक की बर्खास्तगी और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर फांसी की सजा दिलाए जाने की भी मांग की।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: पीड़ित परिवार का लेटर न मिलने पर CJI ने जताई नाराजगी, सुनवाई कल
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मेरी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात हुई है। उनसे योगी जी से पीड़िता से मिलने के लिए रिक्वेस्ट की है और लड़की को प्रॉपर मुआवजा दिलाने की बात कही है।साथ ही कहा है कि पीड़िता को एयर लिफ्ट से दिल्ली के बेस्ट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए भी कहा है।’ महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से पीड़िता के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर हर हाल में कुलदीप को दो महीने में फांसी की सजा दिलाने की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के परिवार ने लगाया भाजपा विधायक कुलदीप पर एक्सिडेंट व हत्या कराने का आरोप
उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि राज्यपाल से कुलदीप सिंह की विधायकी खत्म किए जाने की भी मांग की है। स्वाति ने आरोप लगाया कि पूरी भाजपा कुलदीप सिंह सेंगर के साथ मिली हुई है। उन्होंने कहा कभी बीजेपी का लिंक सामने आ रहा है तो कभी पता चलता है कि सपा के नेता के ट्रक से एक्सीडेंट हुआ।
इतना ही नहीं आज यह भी पता चला कि रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में सरकार के एक मंत्री का दामाद भी आरोपी है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर आज कुलदीप बच गया तो सभी निर्भया के मुंह पर तमाचा की तरह होगा।