आरयू वेब टीम। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए रोहतक में रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं। पहला विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल सिंह को मिल रहे जबरदस्त समर्थन का साक्षी बनना। मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में खत्म हो रही है, लेकिन इससे साफ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है।
प्रधानमंत्री ने कहा ये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र में बीजेपी-एनडीए की सरकार के नए कार्यकाल के भी 100 दिन हो रहे हैं। यह 100 दिन विकास और विश्वास के रहे हैं, देश में बड़े परिवर्तन के रहे हैं। सरकार के 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मन की बात: मोदी ने बच्चों को स्पेस प्रतियोगिता में किया आमंत्रित, जल संरक्षण व कश्मीरियों से जुड़ी ये खास बातें भी कही
मोदी ने कहा कि भारत अब हर चुनौती को चुनौती देता है। मुझे खुशी है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के साथ ही बीजेपी सरकार बेटियों की शिक्षा पर व्यापक बल दे रही है। हरियाणा और आसपास के जिलों में बेटियों के अनुपात में जिस तरह वृद्धि हुई है, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं।
हरियाणा में आज भी लगभग दो…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 5 साल में हरियाणा को बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है। हरियाणा में केंद्र सरकार की मदद से लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। हरियाणा में आज भी लगभग दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं।