NRC पर मनोज तिवारी को लेकर दिए गए बयान पर केजरीवाल के घर के सामने BJP का प्रदर्शन

एनआरसी
केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन करते भाजप कार्यकर्ता।

आरयू वेब टीम। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एनआरसी पर बयान के बाद गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ उनके घर के सामने जमकर उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी की। पुलिस ने भाजपा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरीकेड लगा रखे थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरीकेड गिराकर आगे बढने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल की एक और बड़ी घोषणा, अब किरायदार भी लगवा सकेंगे अपना मीटर, NRC पर कही ये बात

दरअसल केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को शहर छोड़ना होगा। इस बयान के बाद पहले तो मनोज तिवारी ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल पर हमला बोला उसके बाद आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- असम NRC के विरोध में मटुआ महासंघ ने रोकी ट्रेनें, आवाजाही बाधित

यहां बाते चलें कि मनोज तिवारी ने बुधवार को केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल अपनी मानसिक स्‍थ‍िरता खो चुके हैं। जो लोग अन्य राज्यों से दिल्ली में आकर बसे हैं, उन्हें आप विदेशी मान रहे हैं…? आप उन्हें दिल्ली से खदेड़कर बाहर कर देना चाहते हैं, तो आप भी उन्हीं में से एक हैं… अगर यह उनका इरादा है, तो मुझे लगता है, वह अपनी मानसिक स्थिरता खो चुके हैं… किसी आइआरएस अधिकारी को यह कैसे नहीं पता कि एनआरसी क्या है…?

यह भी पढ़ें- NRC मुद्दे को लेकर भाजपा ने किया पलटवार, बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं मायावती