आरयू वेब टीम।
असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर एनआरसी के कारण लाखों लोगों के बेघर होने का दावा करते हुए पिछड़े वर्ग के संगठन ऑल इंडिया मटुआ महासंघ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप सियादह रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात बाधित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- NRC: असम के 40 लाख लोगों के समर्थन में उतरी मायावती ने BJP व RSS पर बोला हमला
असम में एनआरसी में करीब 40 लाख लोगों को जगह नहीं मिलने के विरोध में ऑल इंडिया मटुआ महासंघ ने आज रेल रोको प्रदर्शन का आयोजन किया। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सियालदह उत्तर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने सुबह साढ़े आठ बजे ट्रेन रोक दी। इससे सियालदह-हसनाबाद, सियालदह-नैहाटी मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें- असम NRC का फाइनल ड्रॉफ्ट जारी, लिस्ट से गायब 40 लाख लोगों के नाम
प्रवक्ता आरएन महापात्र ने बताया कि रेलवे से असंबंधित मुद्दे को लेकर आयोजित ‘रेल रोको’ के कारण ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हुई है। इसके लिए हम प्रदर्शनकारियों को समझाने का भी प्रयास कर रहे हैं कि वह अवरोध समाप्त करें। इसके अलावा ठाकुरनगर, संदालिया, पाल्टा और कुछ अन्य स्टेशनों पर भी अवरोधक लगे होने की भी सूचना है।
Matua Mahasangha followers stage 'rail roko andolan' against #NRCAssam draft, in North 24 Parganas district. #WestBengal pic.twitter.com/ctFgle04vv
— ANI (@ANI) August 1, 2018
यह भी पढ़ें- SC ने कहा, जिनके नाम NRC में नहीं उनके खिलाफ दंडात्मक कदम न उठाया जाए