वीरेंद्र तिवारी के लैकफेड का चेयरमैन बनने पर जबरौली व मोहनलालगंज में मनाया गया जश्‍न

लैकफेड का चेयरमैन

आरयू संवाददाता, 

मोहनलालगंज। भाजपा के पूर्व मंत्री नेता वीरेंद्र तिवारी को उत्‍तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (लैकफेड) का निर्विरोध सभापति बनाए जाने पर उनके पैतृक गांव जबरौली व मोहनलालगंज में बुधवार को जोरदार जश्‍न मनाया गया।

आतिशबाजी के साथ बांटी गयीं मिठाईयां

वहीं पैतृक गांव में उनके पिता-माता के चेहरे पर बेटे की मेहनत की कामयाबी का रंग देखते ही बन रहा था, जबकि जीत से उत्‍साहित ग्रामीणों ने अपने गांव के बेटे जीत पर जश्‍न मनाया। गांववालों के साथ ही वीरेंद्र तिवारी के समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी छोड़ने के अलावा एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर अपने नेता की जीत की बधाई देते हुए उनके समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान गांववालों ने वीरेंद्र तिवारी के साथ ही उनके माता-पिता का भी माला पहनाकर स्‍वागत करने के साथ ही मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करते हुए जीत की बधाई दी।

 

पिता ने कहा, संघर्ष से ही कामयाबी की दी शिक्षा

बेटे की कामयाबी की खुशी के मौके पर आज वीरेंद्र तिवारी के पिता व अवकाश प्राप्‍त शिक्षक राम तिवारी ने प्रसन्‍नता जाहिर करते हुए बताया कि वह रिटॉयर्ड होने के बाद किसानी करते हैं, और एक किसान का बेटा आज प्रदेश की एक बड़ी संस्था का चैयरमैन बना है बेटे को हमेशा संघर्ष करने पर ही कामयाबी मिलने की शिक्षा देता रहा हूं।

भाजपा नेतृत्‍व का भी जताया आभार

इस दौरान राम तिवारी ने भाजपा व उसके प्रदेश व केंद्र नेतृत्‍व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कठिन परिश्रम, त्याग व समर्पण की भावना को देखते हुए उनके बेटे को ये बड़ी जिम्‍मेदारी निभाने का मौका दिया है।

बेटे के संघर्षों को याद कर नम हुई मां की आंखें

वहीं मां प्रेमा तिवारी भी बेटे की कामयाबी से गदगद दिखी और बेटे की पढ़ाई से लेकर अब त‍क किए गए संघर्षों को याद करते हुए उनके आंखें नम हो गयी।

लैकफेड का चेयरमैन

इस मौके पर जश्‍न मनाने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रमेशचंद्र गौड़, पूर्व प्रधान राजेश सैनी व उनके समर्थकों के अलावा बड़ी संख्‍या में ग्रामीण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर से दुधवा के बीच बनेगी सड़क, योगी की कैबिनेट में इन तीन प्रस्‍तावों पर भी लगी मुहर

वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज में यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष अशोक तिवारी, बार एसोसिएशन के महामंत्री ललित मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष एके विश्‍वास, प्रदीप द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, आशीष द्विवेदी समेत भाजपा के अन्‍य कार्यकर्ताओं ने भी मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को जोड़ने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति, महिला मोर्चा को दिए ये निर्देश