आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा उपचुनाव में राजधानी की चर्चित कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट आफिस में नामांकन किया। नामांकन के लिए भाजपा कार्यालय से ढोल-ताशों के साथ जुलूस निकला।
इस दौरान सुरेश तिवारी के साथ रीता बहुगुणा जोशी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीजेपी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी पहले तीन बार कैंट सीट से विधायक रहे हैं। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सुरेश तिवारी का टिकट काट दिया था और कांग्रेस से पार्टी में आईं प्रो. रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया था।
यह भी पढ़ें- उपचुनाव: BJP ने यूपी समेत 13 राज्यों के 32 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी को मिला टिकट, देखें लिस्ट
वह चुनाव जीतने के साथ ही कैबिनेट मंत्री भी बनी थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में रीता जोशी ने प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ा था और उनकी जीत से कैंट सीट खाली हो गई थी। भले ही भाजपा की ओर से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा देरी से हुई हो, लेकिन भाजपाई सीट को एक लाख वोट से जीतने के दावे के साथ एक महीने से जुटे हुए हैं। पार्टी के दिग्गज नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शुरुआत भव्य तरीके से 11 सितंबर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाल कर की।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत को स्वतंत्र देव ने बताया मोदी-योगी सरकार के सुशासन की विजय
वहीं वोटरों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लगातार हर दिन कार्यकर्ताओं का कोई न कोई सम्मेलन होता ही रहा। क्षेत्र में युवा मोर्चा सम्मेलन, पिछड़ा, अनूसचित मोर्चा, महिला सम्मेलन और किसान मोर्चा सम्मेलन हो चुके हैं।