आरयू ब्यूरो
लखनऊ। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व सीएम अखिलेश यादव, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने भले ही एक दूसरों पर जमकर शब्द बाण चलाएं हो,
लेकिन आज योगी आदित्यानाथ समेत केशव मौर्या और दिनेश शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में विरोधी पार्टी के लोग एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले तो देखने वालों को भी एक बार अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।देखियें कुछ स्पेशल तस्वीरें जो ‘राजधानी अपडेट’ के कैमरे ने कैद की है सिर्फ आपके लिए।
यह भी पढ़े- कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने खुद पहुंचे आदित्यानाथ, कार्यकर्ताओं-पुलिस में झड़प
स्मृति उपवन के मंच पर अखिलेश यादव समेत फायर ब्रांड नेता कहलाने वाले अब यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी हल्के–फुल्के मूड में नजर आए।
यह भी पढ़े- CM बने आदित्यानाथ, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा ने ली डिप्टी CM की शपथ
इस दौरान न सिर्फ सपा और भाजपा के दिग्गजों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया बल्कि दिल खोलकर गले भी मिले। इतना ही नहीं मंच से एक साथ उन लोगों ने जनता व कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी हाथ हिलाकर किया।
यह भी पढ़े- एक नजर अजय से यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ तक के सफर पर
मंच भले ही भाजपा का था लेकिन अतिथि के रूप में पहुंचे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव काफी समय बाद एक साथ नजर आए।
इस स्पेशल मूवमेंट को हर कोई अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहा। लोग कट्टर पार्टियों के नेताओं के इस अनूठे मिलाप को घंटों अपने हिसाब से परिभाषित करते देखे गए।
यह भी पढ़े- रेस खत्म: योगी आदित्यानाथ CM तो केशव मौर्या और दिनेश शर्मा होंगे डिप्टी सीएम
हालांकि तगड़ी हार का दर्द कुछ सेकेंड के लिए ही सही रह-रहकर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के चेहरे पर आ ही जा रहा था।
अखिर मुलायम ने क्या कहा मोदी के कान में
इस दौरान सबसे चौंकाने वाला मौका भी उस समय आया जब मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे। थोड़ी औपचारिकता के बाद मुलायम ने मोदी के कान में कुछ कहना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री भी थोड़ा सा सिर झुकाए मुलायम की बात को कुछ देर सुनते रहे और फिर एकाएक मुस्कुरा दिए। मोदी और मुलायम की इस कानफूसी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सियासत के महारथी अपने हिसाब से मुलायम और मोदी की इस सार्वजनिक लेकिन गोपनीय बातों का अपने हिसाब से आंकलन कर रहे है, हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा कि आखिर मुलायम ने क्या कहा मोदी के कान में।