आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस व किसाना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माल एवेन्यू हजरतगंज इलाके में मार्च निकाला। यूपी युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने आज विधानसभा तक पहुंचने के लिए माल एवेन्यु से इंकलाब मार्च निकाला।
विधानसभा घेराव की आशंका पर तैयार पुलिस व पीएसी के जवानों ने रास्ते में ही बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- गौरव शर्मा की रिहाई की मांग को लेकर NSUI ने किया प्रदर्शन
काफी देर तक पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की व जोर आजमाइश होती रही। वहीं प्रदर्शनकारियों को नहीं मानता देख पुलिस के जवानों ने करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती गिरफ्तार करने के साथ ही बसों में ठूंसकर अपने साथ ले गयी। हालांकि देर शाम पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
वहीं प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अंकित परिहार ने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार की जनविरोधी नीतियां चल रही हैं उससे प्रदेश सरकार का अंत जल्द ही निश्चित है। इससे पहले भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मार्च की शुरूआती की।
गिरफ्तार होने वालों में अखिलेश वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, शाहबाज खान, आस्था तिवारी, वंदना सिंह, शरद शुक्ला, विशाल तिवारी, अजय अनुरागी, संदीप पाल, सोमेश सिंह चौहान, जियाउद्दीन वारसी, जमाल अनवर, गौरव द्विवेदी, रेहाना खातून, क्षितिज अवस्थी, रमेश सिंह लाल, अकील अंसारी, मोहम्मद आसिफ समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहें।