आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा जिला जेल में निरूद्ध चल रहे एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव गौरव शर्मा की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अनोखे ढ़ग से राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया। एनएसयूआइ के मध्य जोन द्वारा आज जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना देने के साथ ही योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता
गौरव शर्मा के रिहाई की मांग कर एनएसयूआइ के नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों को रस्सी से बांधकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर एनएसयूआइ के नेता शैलेश शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाना जनता का अधिकार है, लेकिन योगी सरकार अपने तानाशाही रवैये से छात्रों की आवाज दबाकर लोकतंत्र को दबाना चाहती है। आगरा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग कर रहे एनएसयूआइ के साथियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई योगी सरकार के तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक चरित्र को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें- भाजपा पर भड़की शिवसेना, PDP से हाथ मिलाने के बाद कन्हैया की आलोचना का आपको नहीं है नैतिक अधिकार
प्रदर्शन के दौरान लालू कनौजिया, अंकित सक्सेना, अंकित पाण्डेय, आदित्य चौधरी, अनस रहमान, मोहम्मद तारिक, मोहित कौल, सौरभ त्रिवेदी, राहुल अवस्थी, आर्यन मिश्रा, सुरजीत सिंह बघेला, मोहम्मद तलहा, उचित सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, हर्षित सिंह यादव, रोशन यादव व अन्य मौजूद रहें।