आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को लखनऊ जिला जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। अचानक अपर मुख्य सचिव को लखनऊ जेल में देख जेल प्रशासन में खलबली मच गई। अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों और निर्माण संबंधी कमियों को दूर करने सहित अन्य निर्देश जारी किए। इस दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में योगी ने दिखाई विकास संदेश यात्रा को हरी झंडी, अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
लखनऊ जेल में आज उस समय खलबली मच गई जब जेल प्रशासन बेहद ही आराम के मूड में था। अपने सामने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को निरीक्षण के लिए देखा तो, जेल प्रशासन के हाथ-पाव फूल गए। जेल के अधिकारी तथा कर्मचारी इस निरीक्षण से बेहद घबराए थे। उनके साथ निरीक्षण के दौरान लखनऊ के डीएम तथा एसएसपी भी थे। बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से जेलों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार बेहद सतर्क है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेल की व्यवस्था चुस्त है और समन्वय बेहतर है।
निरीक्षण के बाद सुधार के लिए दिए ये निर्देश-
1- जेल के भवन व सोलर पॉवर प्लांट व सीवेज हैंडओवर नहीं हुआ हैं । विस्तृत प्रस्ताव व कार्रवाई शासन स्तर पर निर्माण निगम के साथ प्रस्तावित की जाय।
2- जेल में सीसीटीवी अपग्रेड कर कैमरा की संख्या 200 तक करायी जाय। इसका प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन में दें।
3- जेल के चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे तथा अल्ट्रा साउंड की व्यवस्था के लिए बजट प्राप्त कर 15 दिन में क्रय की कार्रवाई हो।
4- जेल में स्टाफ़ की कमी का विवरण प्रस्तुत किया जाय।
5- जेल में महिला कैदियों की व्यक्तिगत शिकायत पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय ।
6- जेल के कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पंचायत गोसाईंगंज के साथ प्रस्ताव शासन को दिया जाय ।
7- जेल में मजदूरी की दर का पुनरीक्षण प्रस्ताव जिलाधिकारी को दस दिन में भेजें।
8- जेल में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की व्यवस्था को निस्तरित किया जाय।
9- जेल में एसटीपी व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ जेल अधीक्षक किसी विशेषज्ञ से प्रस्ताव तैयार कराने के बाद शासन में भेजें।
यह भी पढ़ें- ACS होम और DGP ने किया गोसाईगंज थाने का औंचक निरीक्षण, खामियां देख दिया दूर करने का निर्देश
10 – जेल में महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाय। खेल सामग्री की व्यवस्था की जाय ।
11-सीसीटीसी की फीडिंग 60 दिनों की सुरक्षित रखी जाय ।
12- मुलाकाती की व्यवस्था ऑन लाइन है। डीजी जेल ऑनलाइन व्यवस्था के लिए समस्त जेल का विवरण दस दिसंबर तक उपलब्ध करायें।
13- आवासीय परिसर का ट्यूबवेल फेल हो गया हैं। डीजी जेल दस दिसंबर तक आख्या उपलब्ध करायें।
14- सीनियर जेल सुपरीटेंडेंट को किसी भी स्टाफ की कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं है ।
15- जेल के अंदर अवैध मोबाइल की सुविधा नहीं है। इसको सुनिश्चित करें।