महाराष्ट्र: विधानसभा स्पीकर पद पर पीछे हटी BJP, निर्विरोध चुने गए कांग्रेस के नाना पटोले

नाना पटोले
निर्विरोध जीते नाना पटोले।

आरयू वेब टीम। उद्धव ठाकरे सरकार ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी जीत हासिल की है। कल विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद रविवार को महाविकास अघाड़ी गठबंधन का स्पीकर भी चुना गया है। कांग्रेस विधायक नाना पटोले को निर्विरोध विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया और उन्‍होंने अपना कामकाज भी संभाल लिया है।

आज सुबह भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया, भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने कह कि सरकार के नेताओं ने अनुरोध किया था कि हम अपना उम्मीदवार वापस ले लें, जिससे राज्य की परंपरा बरकरार रहे। इसलिए परंपरा को कायम रखते के लिए हम अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बनें उद्धव ठाकरे, शिवसेना-NCP व कांग्रेस के दो-दो विधायकों ने भी ली शपथ

नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद सदन में अभिनंदन प्रस्ताव लाया गया, जिस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने नाना पटोले को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, विधानसभा में पहुचना कठिन काम है। एक बागी, अन्याय ना सहन करने वाला, किसी की परवाह ना करने वाला, महाराष्ट्र का एक बेटा आज अध्यक्ष पद पर विराजमान हुआ है। पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलना है। नान पटोले खुद किसान परिवार से आते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि वो सभी के साथ न्याय करेंगे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नदी में गिरी वैन, सात की मौत, 24 घायल

वहीं नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”आपका अभिनंदन करता हूं, हमने उम्मीदवारी दी थी, लेकिन सभागृह की परंपरा है कि अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाए, इसिलिए हमने उम्मीदवारी वापस ले ली। आपसे हमारा पुराना संबंध है। उम्मीद है कि आप दोनों पक्षो को सुनेंगे और समान अवसर देंगे। उन्होंने कहा कि आपको दोनों तरफ की पार्टी की क्षमता और मर्यादा पता है। महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष पद की बड़ी प्रतिष्ठा रही है।

यह भी पढ़ें- उद्धव सरकार ने विधानसभा में साबित किया बहुमत, मिले 169 वोट