कांग्रेस अध्‍यक्ष करेंगे फैसला कौन होगा राजस्‍थान का CM, पायलट ने कहा जीत राहुल गांधी को तोहफा

राहुल गांधी राजस्थान

आरयू वेब टीम। 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के रूझानों में कांग्रेस को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने के बाद अब लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कांग्रेस सीएम पद की कुर्सी किसे सौंपेगी।

इसी बीच सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्‍यक्ष सचिन पायलट का बयान सामने आया है। दोनों ने सीएम पद का सवाल टाल दिया है और कहा है कि इसका फैसला पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसान पेंशन, बेरोजगारी भत्ता सहित किए ये वादें

कांग्रेस के बहुमत के नजदीक पहुंचने के बाद वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दावा कर दिया है कि पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

गहलोत ने जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निश्चिंत रहिए, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय उन्होंने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया। वहीं मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए… मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा, मनमोहन सरकार ने तीन बार की सर्जिकल स्‍ट्राइक, लेकिन मोदी सरकार की तरह नहीं उठाया राजनीतिक लाभ

दूसरी ओर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी कहा है कि राहुल गांधी एक साल पहले आज ही के दिन अध्यक्ष बने थे। यह जीत उनको तोहफा है। मीडिया द्वारा उनसे ये पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कांग्रेस नेतृत्व, राहुल गांधी और विधायक करेंगे।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में बोले राहुल, देश को बढ़ाने के लिए लोगों के बहाए खून-पसीने का प्रधानमंत्री कर रहें अपमान