कर्नाटक के CM ने मोदी और अमित शाह को भेजा मानहानी का नोटिस

मानहानी का नोटिस

आरयू वेब टीम।  

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। चुनाव में अब केवल पांच दिन बचे हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इन सबके बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कर्नाटक में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को मानहानि का नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बोले राहुल, कर्ज तो सिर्फ अमीरों के होते हैं माफ, किसान मोदी सरकार की नीतियों में नहीं हैं शामिल

उन्‍होंने कानूनी नोटिस में प्रधानमंत्री से चुनावी भाषणों के दौरान कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगने की मांग की है। सिद्धारमैया द्वारा भेजे गए नोटिस के मुताबिक चुनावी भाषणों के दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए बिना किसी शर्त के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई है। नोटिस में बीजेपी के चुनावी विज्ञापनों का हवाला दिया गया है।

यह भी पढ़ें- राहुल ने दागी उम्‍मीदवारों का वीडियो पोस्‍ट कर भ्रष्‍टाचार पर मोदी से पूछा सवाल

यहां बता दें कि चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यहां सिद्धारमैया नहीं बल्कि सिद्धा रुपैया सरकार है। इसके अलावा उन्होंने दस फीसदी सरकार करार दिया था।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल के दाम को लेकर राहुल का मोदी पर हमला, पूछा ये सवाल