आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कैबिनेट की मीटिंग में दो फैसले लिए गए हैं। 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। हर बसों में तीन कैमरे लगेगे। साथ ही सभी बसों में पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे। इनकी संख्या दस होगी।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ये बड़े दुख की बात है जिस तरह से महिलाओं के साथ देश के अंदर घटनाएं घट रही हैं और उन्नाव रेप विक्टम को जिंदा जला दिया गया, जो दुख: की बात है। इसमें जितनी भी सरकारे हैं एजेंसियां है सबको साफ नीयत के साथ इसपर काम करना पड़ेगा। अगर सब लोग साफ नीयत से काम करें तो ऐसा नहीं है कि हम अपने देश की महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकते हैं। ये एक ऐसा मुद्दा है जिस पर राजनीति से उपर उठकर काम करने की जरुरत है। या तो ये मुद्दे राजनीति में दब जाते हैं या इसमें जो लिप्त होते हैं वो इतने पावरफुल होते हैं कि उनको राजनीतिक संरक्षण के जरिए बचाने की कोशिश की जाती है।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्नाव में घर से निकली थी पीड़िता
साथ ही सीएम केजरीवाल ने बताया कि पैनिक बटन हर बस में लगने से महिला सुरक्षा को काफी बल मिलेगा। यह उनकी हिफाजत के लिए काफी अहम होगा। एक ऐप बनाकर दे रहे हैं, जिससे बस कितनी देर में आएगी उसका पता चल जाएगा। इससे बस स्टैंड पर आपको बेवजह इंतजार नहीं करना होगा।
इसके लिए एक कमांड सेंटर बनेगा, जिसमें सारा डेटा जाएगा। इन सारी योजना के लिए सात महीने का समय कुल लगेगा। इस योजना की लागत के बारे में उन्होंने बताया कि इस पर 150 करोड़ की लागत आएगी। 100 बसों में यह योजना इसी महीने से शुरू कर दी जाएगी।