आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मनबढ़ों पर लगाम लगाने में पुलिस फेल नजर आ रही है। हसनगंज इलाके के डालीगंज क्रॉसिंग के पास छोटे भाई को पीटता देख बचाने गए युवक को दबंग ने लाठी-ड़ंडे से पीटकर मार डाला। शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एसी मैकेनिक कीर्तन रावत (22) मां, तीन बहनों व छोटे भाई रोहित के साथ डालीगंज क्रासिंग के समीप सीएसआइआर कॉलोनी में रहता था। गुरुवार रात रोहित घर से बाहर पान मसाला लेने के लिए निकला था। इसी बीच इलाके के ही मनबढ़ कट्टा नामक युवक से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर कट्टा रोहित की पिटाई करने लगा।
इसी बीच घटना की जानकारी लगते ही कीर्तन भी भागता हुआ मौका पर पहुंचा। कीर्तन भाई को बचा ही रहा था कि कट्टा ने उसके भी सिर व अन्य जगाहों पर डंडे से कई वार कर दिए। जिससे कीर्तन वहीं गिरकर बेहोश हो गया। लोगों को जुटता देख आरोपित मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: दो घंटें में दूसरी दुस्साहसिक हत्या, अब गोमतीनगर में अपार्टमेंट के गेट पर इनोवा सवार छात्र को चाकू से गोदकर मार डाला, CCTV में कैद हुई वारदात
जिसके बाद परिजनों ने कीर्तन को आसपास के लोगों की सहायता से बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज कीर्तन की मौत हो गयी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों के अनुसार कट्टा ने रोहित की बहन से अभद्रता की थी जिसके चलते ही उसका रोहित से विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है।
इंस्पेक्टर हसनगंज के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। इसके अलावा बहन से अभद्रता वाली बात गलत है।