आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार उत्तर प्रदेश के अब तक अछूते रहें जनपदों में अपनी पहुंच बना रहा है। शुक्रवार को गोंडा में कोरोना संक्रमित का मामला मिलते ही गोंडा यूपी का 49 वां संक्रमित जिला बन गया है। गोंडा में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव को कोविड-वन कैटेगरी के सीएचसी पड़री कृपाल में भर्ती कराया गया है। साथ ही संबंधित के गांव में स्वास्थ्य टीम ने आज पहुंचकर उन लोगों को चिन्हित करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिनके संपर्क में कोरोना का पहला पॉजिटिव था।
वहीं आज केजीएमयू की आयी जांच रिपोर्ट में कोरोना के सात नए संक्रमितों का पता चला है। सातों संक्रमित हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित सदर इलाके के निवासी बताए जा रहें हैं। लखनऊ के सात नए संक्रमितों समेत आज यूपी के कुल 14 जिलों से 44 नए पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले यह संख्या काफी कम है।
इसके अलावा लखनऊ वालों के लिए आज राहत की एक बात यह रही कि 20 मार्च को केजीएमयू में भर्ती किए गए खुर्रमनगर निवासी कोरोना के दो पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हो गए। आज केजीएमयू ने इन्हें छुट्टी दे दी। केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के डॉ. हिमांशु ने बताया कि पिछले 48 घंटों में दोनों मरीजों की दो बार जांच की गयी और दोनों ही बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गयी है। हालांकि अभी उन्हें 14 दिन होम क्वारेंटाइन रहना होगा। जिसके बाद एक बार फिर उनका परीक्ष किया जाएगा। डॉ. हिमांशु के अनुसार लखनऊ के कुल संक्रमितों में से 16 पॉजिटिव को केजीएमयू में भर्ती किया गया था, जिसमें से अब तक कुल नौ लोग ठीक होकर घर जा चुकें हैं, जबकि एक मौत हुई है और बाकी छह संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- UP में शुरू हुई COVID-19 की पूल टेस्टिंग, संक्रमण से मौत होने पर अब कराया जाएगा “डेथ ऑडिट”
44 नए केस मिलने से यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 805 से बढ़कर आज 849 हो गयी है। वहीं आज मेरठ में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो जाने से यूपी में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है। इसके अलावा 849 संक्रमितों में से 504 संक्रमित तबलीगी जमात से जुड़े लोगों व उनके संपर्क में आने वाले रिश्तेदार व अन्य लोग शामिल हैं।
इन जनपदों में मिलें कोरोना के नए पॉजिटिव
शुक्रवार शाम यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे अधिक मुरादाबाद में 12 नए कोरोना संक्रमित मिलें हैं। इसके अलावा लखनऊ व कानपुर नगर में सात-सात, आगरा में पांच, वाराणसी, बुलंदशहर व मैनपुरी में दो-दो जबकि हापुड़, मिर्जापुर, औरैया, बदायूं, इटावा, संभल व गोंडा में एक-एक नए संक्रमित मिलें हैं।
यह भी पढ़ें- KGMU ने शुरू किया कोरोना कंट्रोल रूम, 24 घंटें मिलेगी जानकारी, अवसाद व अन्य बिमारियों के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी
74 कोरोना संक्रमित जीत चुकें हैं जिंदगी की जंग
वहीं आज लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 49 जिलों से अब तक कुल 849 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, इनमें से 74 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
23 हजार से ज्यादा लोगों का हो चुका है यूपी में टेस्ट
अमित मोहन ने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 23 हजार तीन सौ 93 लोगों का टेस्ट किया गया। साथ ही 993 लोगों को आइसोलेशन में तथा दस हजार सात सौ 14 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। इसके साथ ही लखनऊ, गोण्डा, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत एवं आगरा में 58 पूल बनाकर 290 सैंपल्स की पूल टेस्टिंग की गयी।
यह भी पढ़ें- SGPGI की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल के सहारे पुलिस पता लगाएगी वजह
साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 14 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं। जिनमें हर रोज दो हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किये जा रहे हैं। कल 2962 सैंपल टेस्ट किये गये हैं, जबकि तीन हजार दो सौ से अधिक सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गये।
आगरा में पांच समेत अब तक 14 की मौत
कोरोना वायरस के चलते आज मेरठ में एक संक्रमित की मौत हो गयी। इसके साथ ही मेरठ में अब तक कुल दो, जबकि पूरे यूपी में कोविड-19 के संक्रमण के चलते 14 जान जा चुकी है। मेरठ के अलावा आगरा में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के चलते पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मुरादाबाद में दो, लखनऊ, बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर व कानपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में कोरोना से पहली मौत, 31 नए मामले भी मिलें, KGMU की जांच में कुल 45 पाए गए पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक यूपी के 49 जिलों में कुल 849 संक्रमित मिल चुके थे-
जिनमें से आगरा में सबसे ज्यादा 172,
लखनऊ में 107,
नोएडा में 92,
मेरठ में 69,
सहारनपुर में 53,
मुरादाबाद में 33,
कानपुर शहर में 29,
गाजियाबाद में 28,
फिरोजाबाद में 27,
यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बाथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्टा पर शेयर की हॉट तस्वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…
शामली में 22,
हापुड़ व बस्ती में 16-16,
बागपत में 15,
बुलंदशहर व सीतापुर में 14-14,
बिजनौर में 13,
वाराणसी में 11,
अमरोहा में दस,
संभल में सात,
यह भी पढ़ें- कन्नौज समेत यूपी के चार नए जिलों में कोरोना की दस्तक, लखनऊ में मिलें 25 नए संक्रमित, आगरा में एक की मौत, जानें अन्य जनपदों का हाल
औरैया, बरेली, रामपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह,
बदायूं, जौनपुर, गाजीपुर व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच,
मैनपुरी, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, हाथरस व मथुरा में चार-चार,
कासगंज व मिर्जापुर में तीन-तीन,
इटावा, पीलीभीत, बांदा, हरदोई, रायबरेली व कौशांबी में दो-दो,
जबकि गोंडा, उन्नाव, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज व भदोही में अब तक एक-एक कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले सामने आएं हैं।