आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिले आगरा समेत मेरठ व कानपुर को लेकर भी योगी सरकार की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। आगरा में जहां पहले ही हालात बेकाबू हैं, वहीं मेरठ व कानपुर में भी हालात बिगड़ते नजर आ रहें हैं।
वहीं इन सबके बीच रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर टीम-11 के साथ बैठक करते हुए आगरा समेत तीनों जिलों की कमान अब वरिष्ठ आइएएस, आइपीएस व मेडिकल के अफसरों को सौंपने का निर्देश दिया है। सीएम का निर्देश मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को आगरा, कानपुर व मेरठ की स्थिति संभालने के लिए भेज दिया गया है।
आज इस बात की लोकभवन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा परिस्थिति की मॉनीटरिंग के लिए आगरा, मेरठ तथा कानपुर में उच्च स्तरीय मेडिकल टीम व वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना से एक दिन में 103 कि मौत, मिलें 3,390 नए मामले, 56,342 हुई संक्रमितों की संख्या, 1,886 की गयी जान, देखें सभी राज्यों की स्थिति
सीएम की ओर से मिलें निर्देशों के अनुसार आगरा का जिम्मेदारी प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, पुलिस महानिरीक्षक विजय प्रकाश तथा पीजीआइ के वरिष्ठ डॉक्टर को दी गयी है, यह अधिकारी वहां कैंप करने के साथ ही शासन को सुबह व शाम रिपोर्ट देंगे।
इसके साथ ही आगरा के हालात से सबक लेते हुए सरकार ने मेरठ में स्थिति अधिक बिगड़ने से पहले मेरठ में प्रमुख सचिव सिंचाई टी. वेंकटेश के साथ पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह व चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य के वरिष्ठ अधिकारियों को कैंप करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार कानपुर में एमडी यूपीसीडा अनिल गर्ग एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन तथा स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी के 61वें जिले में कोरोना की दस्तक, आगरा में फिर मिलें 38 नए संक्रमित, अब तक 40 की मौत
बताते चलें कि रविवार शाम तक उत्तर प्रदेश के 72 जिलों में कोरोना के कुल तीन हजार चार सौ 67 संक्रमित मिल चुके थे। जिनमें से जहां 79 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक हजहार छह सौ 53 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं।
72 जिलों में सबसे खराब हालात आगरा के हैं जहां अब तक 24 मरीजों की कोरोना जान ले चुका है, जबकि कुल सात सौ 56 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं। आगरा बढ़ते मामले व प्रशासन की सामने आ रही लापवाहियों के चलते आगरा की जनता समेत योगी सरकार को भी चिंता में डाल रखा है।
यह भी पढ़ें- आगरा न बनें वुहान: अखिलेश ने कहा, जांच-दवा न अस्पताल, क्वारेंटाइन सेंटर भी बेहाल, जागो सरकार जागो
वहीं मेरठ में आज 22 नए केस मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा बड़कर 242 तक जा पहुंचा है। आज मेरठ में दो लोगों की मौत होने से मौत का आंकड़ा 13 हो गया है। इसके अलावा सरकार को चिंतित करने वाले तीसरे जनपद कानपुर शहर की बात करें तो यहां अब तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक 301 संक्रमित मिल चुके हैं।