आरयू ब्यूरो
लखनऊ। एक्शन मोड में चल रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक के बाद भी देर रात भी कई बड़े फैसले लिए। इन फैसलों में अखिलेश सरकार की स्मार्टफोन स्कीम को रद्द कर दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लगभग 600 ऐसे पुलिसवालों का ट्रांसफर कर दिए, जिनके काम पर अब तक सवाल उठाये जा रहे थे।
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जाने आधे घंटे चली योगी की तीसरी कैबिनेट में लिए गए कौन से आठ अहम फैसले
सीएम योगी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने फैसले से कई बड़े झटके दिए हैं। गौरतलब है कि पूर्व सपा सरकार की ओर से चलायी जा रही कई योजनाएं जिसमें अखिलेश यादव की तस्वीर लगी राशन कार्ड, अखिलेश स्मार्ट फोन जैसी कई योजना बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़े- महापुरुषों के नाम पर नहीं होगी छुट्टी, बताया जाएगा उनका महत्व: योगी
मालूम हो कि अखिलेश यादव ने पिछले साल दिसंबर में स्मार्टफोन स्कीम लॉन्च किया था। इस योजना के लिए करीब 1.4 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। इस योजना का लाभ उसी को मिलना था जिनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो।