आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है। इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में असफलताओं पर अध्ययन के लिए कोरोना वायरस पर भारत सरकार के उठाए कदम भी शामिल होंगे, जिसमें कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी का लागू करना। इन्हें हार्वर्ड के बिजनेस स्कूल में फेलियर के तौर पर पढ़ाया जाएगा।
राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी के भाषण की एक क्लिप भी ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था और कोरोना से लड़ाई 21 दिन तक चलेगी। इस वीडियो क्लिप में एक ग्राफ को भी जोड़ा गया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ी है और वह दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। राहुल ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) असफलताओं पर अध्ययन करेगा, कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी’।
यह भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के पास नहीं है कोई योजना, प्रधानमंत्री ने भी कर दिया आत्मसमर्पण: राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या रूस से भी ज्यादा हो जाने के एक दिन बाद आई है। अब पूरी दुनिया में अमेरिका और ब्राजील ही भारत से इस मामले में आगे हैं।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन
गौरतलब है कि कोरोना संकट को लेकर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया था, तब शुरुआत में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था और लोगों को नियमों का पालन करने को कहा गया था। हालांकि, लॉकडाउन करीब तीन महीने तक चला और अभी भी अनलॉक के दौरान भी सबकुछ सामान्य नहीं है।
यह भी पढ़ें- राहुल ने पूछा, 20 जवानों के शहीद होने पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री, बाहर आकर बताएं देश को सच्चाई, डरें नहीं
Future HBS case studies on failure:
1. Covid19.
2. Demonetisation.
3. GST implementation. pic.twitter.com/fkzJ3BlLH4— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2020