आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19) देश में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 21 लाख के पार जा पहुंची है। बीते मात्र 24 घंटों में जहां 64 हजार तीन सौ 99 नए मरीज मिलें हैं, वहीं 861 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 64 हजार तीन सौ 99 नए मामले मिलने के बाद देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 21 लाख 53 हजार 11 हो गयी है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 861 लोगों की मौत होने पर अब कोरोना से जान गंवाने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 43 हजार तीन सौ 79 हो गया है।
यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन मिलें कोरोना के 61 हजार से ज्यादा संक्रमित, 933 की मौत, जानें महाराष्ट्र-यूपी समेंत अन्य राज्यों का हाल
वहीं कुल संक्रमितों में से अब तक 14 लाख 80 हजार आठ सौ 85 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में भारत में कोरोना के छह लाख 28 हजार सात सौ 47 मरीज बचें हैं, जिनका देखभाल व उपचार किया जा रहा है।
इसके साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की गई है। वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने कहा, ‘‘भारत में हर मिनट में कोविड-19 के करीब 500 नमूनों की जांच हो रही है और प्रति दिन ृृृृृजांच की क्षमता बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है।