आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस की वजहें से लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोगों के बेरोजगार होने का मुद्दा बुधवार को उठाते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि चार महीनों में लगभग दो करोड़ लोगों की नौकरी चली गयी है।
आज एक न्यूज रिपोर्ट को ट्विट करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवायी हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है।
साथ ही राहुल ने फेसबुक पर जहर घोलकर लोगों को लड़वाने के मुद्दे पर आज एक बार फिर कहा कि फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छिप सकता है।
यह भी पढ़ें- Facebook पोस्ट से बेंगलुरू में भड़की हिंसा, तीन की मौत, सैकड़ों घायल, CRPF व CISF तैनात
वहीं आज राहुल द्वारा ट्विट की गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते जुलाई में लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है। इसके अलावा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में 1.77 करोड़ और मई में एक लाख लोगों का अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।है। इसके अलावा जून में 39 लाख लोगों को नौकरी दी गयी, लेकिन जुलाई में 50 लाख लोगों की नौकरियां चली भी गयीं हैं।
पिछले 4 महीनों में क़रीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियाँ गँवायी हैं। 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है।
फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता। pic.twitter.com/xXagwu5Ytx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2020