खत्‍म हुआ मणिशंकर अय्यर का वनवास, कांग्रेस में हुई वापसी

खत्‍म हुआ अय्यर का वनवास

आरयू वेब टीम। 

लंबे समय से वनवास काट रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का निलंबन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इसकी बात की अधिकारिक जानकारी संगठन के महासचिव ने मीडिया को दी।

इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान में कहा कि पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति की अनुशंसा पर राहुल गांधी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अय्यर का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द करने को मंजूरी प्रदान की।

यह भी पढ़ें- अय्यर के बयान पर महेंद्र पाण्डेय ने कहा मानसिक इलाज की सख्त जरूरत

बता दें कि मणिशंकर अय्यर ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में ‘नीच किस्म का आदमी’ वाली विवादित टिप्पणी की थी, जिसे मुद्दा बना कर खुद मोदी और भाजपा ने चुनावी सभाओं में इसे जोर-शोर से उठाया था।

यह भी पढ़ें- हार्दिक ने पूछा गुजरात के सीएम का देश की बहु को बॉर गर्ल कहना ठीक था

अय्यर के इस बयान से कांग्रेस को विरोधियों के तीखे हमले झेलने पड़े थे। जिसके बाद राहुल गांधी और पार्टी ने अय्यर की टिप्पणी को खारिज करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- मणिशंकर पर गरजे मोदी, कहा ऐसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल करने वाले के संस्‍कारों में है खोट