आरयू वेब टीम। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली। दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अब्दुल यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है।
स्पेशल टीम ने मुस्तकीम के घर से दो सुसाइड जैकेट, एक सुसाइड बेल्ट, विस्फोटक समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। आतंकी के घर से पुलिस को एक भूरे और नीले रंग की जैकेट मिली है। भूरे रंग की जैकेट पर तीन और नीली जैकेट पर चार विस्फोटकों के पैकेट बंधे थे, जिन्हें सावधानीपूर्वक अलग किया गया।
यह भी पढ़ें- ISIS के संदिग्ध आतंकी को ATS ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
विस्फोटकों के पैकेट को ट्रांसपेरेंट टेप से बांधा गया था। कार्डबोर्ड शीट को बॉल बेयरिंग से चिपकाया गया था। इलेक्ट्रिक तारे इससे जुड़ी थीं। आतंकी अब्दुल यूसुफ उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम के घर से अब तक करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। एक लेदर बेल्ट जिसमें तीन किलो विस्फोटक मिला।
इसके अलावा चार पॉलिथीन में आठ से नौ किलो विस्फोटक अलग से बरामद किया गया है। तीन सिलेंडर नुमा मैटल बॉक्स, जिसमें विस्फोटक और तार बरामद हुई है। दो सिलेंडर नुमा मेटल बॉक्स भी बरामद किए गए हैं, जिसमें बाल बेयरिंग लगी हुई थीं। एक लकड़ी का बक्सा जो टारगेट बॉक्स था। आइएसआइएस का झंडा और अलग-अलग माप की 30 बाल बेयरिंग मिली हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय सीमा में घुस रहे पांच आतंकियों को BSF ने पंजाब में मार गिराया, हथियार व नशीला पदार्थ बरामद
साथ ही आतंकी के घर से तीन लिथियम बैटरी, दो सिलेंडर नुमा खाली बॉक्स, एक एम्पीयर मीटर बरामद, दो आयरन ब्लेड, एक दूसरे से जुड़े हुए, जो दोनों तरह से बिजली के तार से जुड़े थे। एक वायर कटर, दो मोबाइल चार्जर, टेबल अलार्म, जो बिजली के तार से कनेक्ट था और एक काला टेप घर से बरामद किया गया है। इस हिसाब से मुस्तकीम से करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद हो चुका है। शुक्रवार रात दिल्ली में गिरफ्तारी के समय भी उससे दो प्रेशर कुकर में करीब 15 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।
बीवी व बच्चों के नाम बना था पासपोर्ट
तलाशी में मुस्तकीम, उसकी पत्नी व चार बच्चों का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। हालांकि इस पासपोर्ट पर मुस्तकीम कहीं गया अथवा नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। गांव के कुछ लोगों ने दबी जुबान पुलिस को यह जरूर बताया कि मुस्तकीम अक्सर गायब हो जाता था, फिर वह कभी एक-दो महीने तो कभी 10-12 दिन में ही आ जाता था। वह कहां जाता था, इस बारे में उसके जवाब पर कई बार संशय बना रहता था।
कई घरों में हुई तलाशी
मुस्तकीम का गांव के कुछ घरों आना-जाना ज्यादा था। यह बात सामने आने पर एटीएस और पुलिस ने इस घरों में भी तलाशी ली। यहां से कुछ दस्तावेज व कुछ लोगों के मोबाइल कब्जे में ले लिये।
उतरौला पुलिस को दी थी लापता होने की सूचना
लखनऊ की तरह की उतरौला में भी मुस्तकीम के घर वालों ने उसके लापता होने की सूचना दी थी। उतरौला कोतवाली की पुलिस उसे ढूंढ़ने भी लगी थी। घर वालों ने पुलिस को बताया था कि वह शुक्रवार को घर से निकलते समय यह कहा था कि लखनऊ में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इस रिश्तेदार ने ही उसके घर की एक युवती की शादी तय करायी थी। पर, रात 10 बजे तक जब वह लखनऊ नहीं पहुंचा था और मोबाइल लगातार स्विच ऑफ मिलता रहा तो परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दे दी थी।