आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी एसआरएस यादव की लखनऊ के पीजीआइ में कोरोना से मौत हो गई है। पिछले दिनों एसआरएस यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज राजधानी में पीजीआइ के कोविड वार्ड में चल रहा था। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
वहीं एसआरएस यादव की मौत की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव व पार्टी के अन्य नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं। प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है। उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि।
यह भी पढ़ें- IAS अफसर सुशील कुमार की लखनऊ में कोरोना से मौत
बता दें कि एसआरएस यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सलाहकारों में शुमार थे। वे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे। सपा आफिस की कमान एसआरएस यादव ही संभालते थे। मुलायम सिंह यादव 1989 में जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एसआरएस को अपना विशेष कार्याधिकारी यानी ओएसडी बनाया था। राजनीति में आने से पहले वे कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे। उसी दौरान मुलायम सिंह यादव से उनका संपर्क हुआ था।