आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पास किये गये कृषि बिल के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। पहले से तय ‘भारत बंद’ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महानगर कमेटी ने किसान संघर्ष समिति के समर्थन में ऐशबाग में प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ मोदी सरकार से इस बिल को वापस लेने कि मांग की, बल्कि हैदरगंज चौराहा मार्केट की दुकानों को भी बंद कराया।
किसानों के समर्थन में लोगों से अनुरोध कर दुकानें बंद कराने के बाद आज कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास करके हरित क्रांति को विफल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने देशभर में किया आंदोलन, पंजाब में पटरियों पर रहे डटे
इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसान, खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षडयंत्र किया है। देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता किसान तथा खेत मजदूर की मेहनत को केंद्र सरकार द्वारा चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षडयंत्र किया जा रहा
हमला जारी रखते हुए मुकेश ने कहा कि सरकार द्वारा अपने बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य को दर्शाया जाना चाहिए था जो कि नहीं लिखा गया है, जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है।
यह भी पढ़ें- विपक्ष के हंगामें के बीच राज्यसभा में भी पास हुए दो कृषि बिल, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
इस अवसर पर डॉ. शहजाद आलम, केके शुक्ला, रईस अहमद, योगेश्वर सिंह, शाहिद अली, नदीम अहमद, हसन अब्बास, विकास सक्सेना, शब्बू कुरैशी, केडी अवस्थी, सिराज, हासिम, अनिल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, राजू मन्नी, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद शफीक समेत कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।