विधानसभा में BJP विधायकों के प्रदर्शन व कोर्ट में हत्‍या से घिरी योगी सरकार, लल्‍लू ने कहा, सत्‍ताधारी दल के विधायकों का भी अफसर कर रहें उत्‍पीड़न

69 हजार शिक्षक भर्ती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मंगलवार को उत्‍तर प्रदेश में हुई दो घटनाओं ने योगी सरकार के लिए एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बेलगाम अफसरों से परेशान होकर भाजपा विधायकों द्वारा विधानसभा में आज धरना देने व बिजनौर जिले में सीजीएम कोर्ट में एक आरोपित को गोलियों से भूनने की घटना को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने आज इन दोनों ही घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अपने एक बयान में अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में बढ़ रही अफसरशाही को लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अफसरशाही का बोलबाला है। अफसर जनता के चुने प्रतिनिधियों तक का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालात इतने बदतर हैं कि सत्‍ताधारी दल के विधायकों का उत्पीड़न करने से भी अधिकारी नहीं डर रहें हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ रही अफसरशाही लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटने पर उतारू है।

संबंधित खबर- बड़ी खबर: अपनी ही सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगा विधानसभा में धरने पर बैठे BJP के सौ विधायक, विपक्ष का भी मिला साथ

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आज की घटना का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि भाजपा तक के विधायक सदन के अंदर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह अंदाजा लगाया जा सकता कि आम जनता का क्या हाल होगा? तानाशाही और अफसरशाही किसके दम पर हो रही है, पूरे सूबे की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है।

यह भी पढ़ें- भाजपा के ही विधायकों ने एलडीए के अफसरों पर लगाएं भ्रष्‍टाचार के ऐसे संगीन आरोप कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

वहीं अजय कुमार ने बिजनौर में कोर्ट के अंदर हुई हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूरे सूबे में अराजकता का माहौल है। बिजनौर में अदालत के अंदर जिस तरह से हत्या हुई है, उससे साफ है कि पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद है और कानून-व्यवस्था ध्वस्त।

संबंधित खबर- UP: कोर्ट में जज के सामने बाप-भाई के हत्‍यारोपित को गोलियों से भूना, पिता की भी हुई थी फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या