आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार के चर्चित केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले शनिवार को लखनऊ पहुंचे थे। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस दौरान समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से विधान भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की।
रमापति शास्त्री ने बताया कि कार्यालय में मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी।
यह भी पढ़ें- #FarmBills: भाजपा ने कहा, किसानों को किया जा रहा गुमराह, विपक्ष पर पलटवार भी किया
रमापति शास्त्री के मुताबिक समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना सहित अन्य योजनाओं को संचालित कर रहा है। इन योजनाओं के बारे में रामदास अठावले ने जानकारी ली है।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से इन तमाम संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा। मुलाकात के दौरानर निदेशक समाज कल्याण बालकृष्ण त्रिपाठी भी मौजूद रहें।