आरयू वेब टीम। अगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवार हो गया है। 243 विधानसभा सीटों में से भाजपा 121 तो जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही होंगे और एक बार फिर सीएम पद का चेहरा भी इन्हें बनाया गया है।
मंगलवार को पटना में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बिहार के सीएम व जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की है।नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू को 122 सीटें आवंटित की गई हैं। उस कोटे के तहत, हम को सात सीटें दे रहे हैं। बीजेपी के पास 121 सीटें हैं। बातचीत चल रही है, बीजेपी अपने कोटे के तहत विकासशील इन्सान पार्टी को सीटें देगी।
यह भी पढ़ें- बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद का ऐम्स में निधन
इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग को हम लिख कर देंगे कि केवल एनडीए में शामिल चार पार्टी जदयू, भाजपा, हम और वीआइपी ही चुनाव में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करेंगे। सुशील मोदी ने कहा एनडीए ने बिहार में नीतीश कुमार को ही अपना नेता स्वीकार किया है और उन्हीं के निर्देश पर चुनाव लड़ेंगे कोई कंफ्यूजन मत रखो। रामविलास पासवान अगर स्वस्थ होते तो ऐसी स्थिति नहीं होती।
यह भी पढ़ें- सपा ने घोषित किए यूपी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी, इन नेताओं पर जताया भरोसा, RLD के लिए भी छोड़ी सीट
उधर लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने रविवार को बिहार में जेडीयू से गठबंधन खत्म करने और उसके विरुद्ध चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर बीजेपी कल पटना में प्रेसवार्ता कर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी।
यह भी पढ़ें- बिहार में तीन चरण में होंगे विधानसभा चुनाव, दस नवंबर को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन और सात नवंबर को होंगे। मतगणना दस नवंबर तक होगी।