राहुल ने पूछा, तीनों बिल से किसानों का फायदा तो प्रधानमंत्री ने संसद में इस पर क्‍यों नहीं होने दी बहस

पेगासस पर चर्चा करने दो
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी मोर्चा खोले हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पंजाब के पटियाला में प्रेसवाता कर राहुल गांधी ने सवाल उठाया है कि अगर इन तीन कृषि बिलों से किसानों का फायदा ही होना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में इस पर बहस क्‍यों नहीं होने दी।

राहुल ने आज यह भी सवाल उठाया कि कोरोना काल में जब संक्रमण फैल रहा तो ऐसे समय में इन्‍हें इतनी हड़बड़ी में क्‍यों पारित किया गया और अब पारित कर दिया गया है तो प्रेसवार्ता में या फिर पंजाब के किसानों से इस बारे में प्रधानमंत्री बात क्‍यों नहीं कर रहें हैं?

 खेती का ढांचा टूता तो नहीं मिलेगी रोटी व रोजगार

राहुल ने आज मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने देश ढांचा तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया गया तो एक तरफ रोजगार और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें- कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने देशभर में किया आंदोलन, पंजाब में पटरियों पर रहे डटे

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने दावा करते हुए यह भी आज कहा है कि इन कृषि बिलों से हरियाणा और पंजाब के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित है। अगर मौजूदा व्यवस्था एमएसपी खत्म हो गई तो पंजाब को भविष्य में रास्ता नहीं मिलेगा। एक प्रकार से हम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के किसानों और लोगों की मदद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, आत्मनिर्भर भारत का आधार है देश का कृषि क्षेत्र व हमारे किसान

वहीं तीनों बिलों के खिलाफ निकाली जा रही अपनी यात्रा के बारे में राहुल ने कहा कि हमारी तीन काले कानूनों के खिलाफ है। मोदी के ये कानून मौजूदा व्यवस्था को खत्म करने का तरीका है। ये कानून खेती के मौजूदा ढांचे, खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का तरीका है। ये किसानों पर आक्रमण है और इस आक्रमण को हम रोकेंगे और इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे।

चीन जानता था इमेज बचाने के लिए मोदी दे देंगे 12 सौ वर्ग किलोमीटर जमीन

प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने भारत चीन के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर भी बात की। राहुल ने कहा है कि चीन ने हमारी 12 सौ स्क्वायर किलोमीटर जमीन ले ली, क्योंकि चीन को पता था कि भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इमेज बचाने के लिए जमीन दे देगें और मोदी मोदी ने अपनी इमेज बचाने के लिए भारत माता की जमीन चीन को दे दी।

यह भी पढ़ें- विपक्ष के हंगामें के बीच राज्‍यसभा में भी पास हुए दो कृषि बिल, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित

मुझे थोड़ा सा धक्का लगा तो क्या बड़ी बात

इस दौरान पत्रकारों द्वारा हाथरस में राहुल गांधी के साथ हुई धक्‍का-मुक्‍की करने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे देश धकेला जा रहा है, मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है। मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है। ऐसी सरकार है अगर हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी…ठीक है खा लेंगे धक्का क्या बड़ी बात है।

प्रधानमंत्री के मुंह से नहीं निकला एक भी शब्‍द

अपने हाथरस दौरे के बारे में राहुल ने कहा कि मैं हाथरस देश की उन लाखों महिलाओं के लिए गया, जिनके साथ रोज छेड़छाड़ की घटना होती है। उन हजारों महिलाओं के लिए गया, जिनके साथ बलात्कार होता है। मुझे आश्चर्य होता है कि प्रधानमंत्री के मुंह से इस बारे में एक भी शब्द नहीं निकला।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने रोका, तो हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पैदल ही चल पड़ें राहुल गांधी व प्रियंका,धक्‍का-मुक्‍की, लाठीचार्ज