आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमनगर में मंगलवार को एक दुकान में हुए जबरदस्त ब्लास्ट के चलते दुकान ढहने से कर्मचारी की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गयी। वहीं दुकान मालिक घायल हो गया है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए। हालांकि शुरूआती जांच के बाद धमाके की वजह सिलेंडर को बताया जा रहा।
सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पारा पुलिस के अलावा एसडीआरएस व एनडीआरएफ की टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की। पुलिस के अनुसार धमाका सिलेंडर में हुआ था, हालांकि मौके से पुलिस पटाखों के भी अवशेष मिले हैं, लोगों का कहना था कि दिवाली करीब होने की वजह से दुकान में पटाखे भी बेचने के लिए रखे गए थे। पुलिस कर्मचारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच की बात कह रही है।
बताया जा रहा है कि पारा के आलमनगर ओवर ब्रिज के पास विजय गुप्ता की विजय ट्रेडर्स की कन्फेक्शनरी और उसके भाई बबलू गुप्ता की मानवी जनरल स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। दुकानों के ऊपर ही परिवार रहता है। विजय की दुकान पर बालामऊ निवासी 37 वर्षीय सुशील गुप्ता कई सालों से नौकरी कर रहा था। सुशील बुद्धेश्वर में किराए का कमरा लेकर अपने परिवार के साथ रहता था। आज पूर्वान्ह सुशील व विजय वहां मौजूद थे, तभी सिलेंडर में आग लगने के साथ ही तेज धमाका हो गया।
यह भी पढ़ें- मऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लॉस्ट से ढहा मकान, 14 की मौत, दर्जनों घायल
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मकान का एक हिस्सा ढह गया। जिसमें दबने के चलते सुशील की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि विजय घायल हो गया। धमाके के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही हिम्मत करते मकान में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकालने के साथ ही घायल विजय को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं धमाके की सूचना के कुछ देर बाद ही पारा पुलिस के अलावा एडीसीपी साउथ सुरेश चंद्र रावत समेत पुलिस के अन्य अधिकारी व एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका पर मौके पर जेसीबी मंगवाकर मलबा हटवाया गया। गनीमत यह रही कि मलबे में किसी अन्य के दबे होने का पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें- मॉल परिसर के रेस्टूरेंट में लगी आग, सिलेंडर में हुआ धमाका, देखें वीडियो
एडीसीपी साउथ ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजहे से मकान का हिस्सा ढहने से सुशील की मौत हुई है। मौके पर पुलिस के साथ ही एसडीआरएस व एनडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव का कार्य करने के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।