केशव मौर्या की अखिलेश को सलाह, जनादेश का करें सम्मान, जनता ने आपके काम व आपको दिया नकार

जनादेश का सम्मान
केशव मौर्या, (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को दीपावली की बधाई देने के साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव को जनादेश का सम्‍मान करने की सलाह दी है। साथ ही केशव मौर्या ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश पूछना चाहता है क्या लोकभवन को अखिलेश यादव भवन राजकोष से बनी सभी परियोजनाओं को अखिलेश यादव परियोजना बना देना चाहिए कृपया जनादेश का सम्मान करें जनता ने आपके काम और आपको नकार दिया व राम राज्य के लिए कमल खिलाया हैैै।

उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार जब भी अच्छा काम करती हैं, अखिलेश यादव बेचैन हो जाते हैं न जाने सरकार के काम देखकर उन्हें बौखलाहट और बेचैनी क्यों होने लगती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश जी दावा करते हैं कि जिस लोकभावन में सीएम और सरकार के दूसरे लोग कामकाज करते हैं, उसे उनकी सरकार ने बनवाया था, लेकिन अखिलेश को यह समझना चाहिए कि हर सरकार विकास के कुछ काम जरूर करती है।

यह भी पढ़ें- नेपाल के PM ओली के बयान पर केशव मौर्या ने कहा, ये उनकी मानसिक दिवालियापन को है दर्शाता

अखिलेश यादव पर हमला जारी रखते हुए केशव मौर्या ने कहा कि अपनी सरकार के अधूरे कामों को भी याद करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार विकास के मामले में राजनीति नहीं करती। उन्‍होंने आगे कहा कि अखिलेश को लगता है कि वह अब भी सीएम हैं, लेकिन उनको याद रखना चाहिए कि जनता उन्हें कुर्सी से हटा चुकी है और जनता ने भाजपा को प्रचंड जनादेश दिया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की केशव मौर्या से मांग, मेरे गृह जनपद का नाम बदलकर किया जाए गाधिपुरी, ये तर्क भी दिए