आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। एमएलसी की छह सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा बस एक ही सीट हासिल कर सकी। जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में जाती नजर आ रही है। इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे
मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव का परिणाम हमारे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। हम ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हम सिर्फ एक सीट जीत सके। हमने महा विकास अघाड़ी (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन) की ताकत का आकलन करने में गलती की।”
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र BJP को तगड़ा झटका, NCP में शामिल होंगे एकनाथ खडसे
इतना ही नहीं भाजपा अपने कथित गढ़ स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में हार गई। उसकी सबसे बड़ी हार नागपुर सीट पर हुई, जहां भाजपा की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गडकरी ने 1989 में पहली बार इस क्षेत्र से जीते थे और 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले चार और जीत दर्ज की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस समेत महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत बीजेपी नेताओं ने पुणे में भी प्रचार किया था, जहां विरोधी गठबंधन ने जीत दर्ज की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार ने औरंगाबाद और पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है।