आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोने की तस्करी के लिए लगातर तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही सोने की तस्करी का एक और मामला कस्टम द्वारा लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सामने आया है। जहां इस बार ट्राली बैग में सोने की बीडिंग लगाकर तस्कर दुबई से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आ गए। यहां कस्टम विभाग की टीम ने उनको पकड़ लिया। बरामद सोने की कीमत 31 लाख आंकी जा रही है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में चांदी भी पकड़ी गई है। दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दुबई से विमान नंबर 6ई 8457 और एफजेड 8325 शुक्रवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट आयी थी। यहां कस्टम की डीसी निहारिका लाखा की टीम ने दो तस्करों को पकड़ा। एक के पास पेस्ट के रूप में सोना मिला, जबकि दूसरे के ट्राली बैग की बीडिंग खोली गई। बीडिंग में सोना और चांदी मिले। दोनों के पास से कुल 597 ग्राम सोना और 590 ग्राम चांदी मिली। दोनों की कुल कीमत 31.85 लाख रुपए आंकी गई। कस्टम की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- ट्रॉली बैग में सोने की पेंच कसकर दुबई से लाए तस्कर, लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से गए पकड़े
निहारिका लाखा ने मीडिया को बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अलर्ट पर है। कस्टम कमिश्नर वीपी शुक्ल के आदेश पर यहां एक विशेष टीम तैनात की है। इसमें विमल कुमार श्रीवास्तव, सुमन देवी, जीडी चौरसिया, कुलदीप कुमार शर्मा, राकेश कुमार पांडेय,नीरज कुमार,नीरज वर्मा,गौरव सिंह, कपूर सिंह और मुख्तार आलम शामिल हैं।