मोहनलालगंज व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष की हत्‍या मामले में स्‍केच जारी, सुराग देने पर मिलेंगे 50 हजार कैश, पहचान भी रहेगी गुप्‍त

स्केच
पुलिस ने जारी किए स्केच।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। छह दिन बीत जाने के बावजूद मोहनलालगंज व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष व पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय के हत्‍यारों तक तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस पहुंच नहीं सकी है। राजधानी लखनऊ में हुई इस सनसनीखेज हत्‍या को लेकर जहां विपक्ष योगी सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है। वहीं मंडल अध्‍यक्ष के हत्‍यारों के पकड़े नहीं जाने पर मृतक के परिजनों व व्‍यापारियों में खासा रोष है।

इन सबके बीच शनिवार को पुलिस ने दो संदिग्‍ध हत्‍यारों का स्‍कैच जारी करते हुए उन पर 50 हजार के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस इनका सुराग देने वाले को न सिर्फ 50 हजार का नकद ईनाम देगी, बल्कि सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्‍त रखी जाएगी।

सूचना देने के लिए सहायक पुलिस आयुक्‍त मोहनलालगंज का मोबाइल नंबर 9454401493 व प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज 9454403865 का मोबाइल नंबर पुलिस ने जारी किया गया है।

स्‍केच जारी करते हुए पुलिस उपायुक्‍त दक्षिणी ने कहा है कि स्‍केच के बारे में अगर किसी से मिली सूचना के आधार पर असली हत्‍यारों की गिरफ्तारी होती है तो सूचना देने वाले को 50 हजार का नकद ईनाम दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम व पता भी गोपनीय रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- सुजीत हत्याकांड: शिवपाल ने परिजनों से मुलाकात कर योगी सरकार पर बोला हमला

दूसरी तरफ पुलिस की अब तक की जांच से नाराज सुजीत पांडेय के बेटे ने हत्‍या की जांच विशेष जांच टीम (एसआइटी) या सीबीआइ से कराने की आज मांग उठाई है।

वहीं एडीसीपी दक्षिणी सुरेश चंद्र रावत ने मीडिया को बताया है कि सुजीत पांडेय के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है। साथ ही हत्‍या के खुलासे के लिए लखनऊ में रह रहे आपराधिक इतिहास वाले दो बाहरी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहीं है, लेकिन अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- लखनऊ में व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष व पूर्व प्रधान की हत्‍या, सफारी से उतरते ही बदमाशों ने बरसाईं गोलियां