आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने हड़कंप मचा दिया है। राजेसुल्तानपुर इलाके में घेराबंदी कर दर्जनों बदमाशों ने दो भाईयों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। दर्जनों राउंड फायरिंग कर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। जान गंवाने वालों में पूर्व सैन्यकर्मी व प्रधानपति शामिल हैं।
दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर की जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस की शुरूआती जांच में घटना के पीछे चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है। डबल मर्डर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं ग्रामीणों में भी इसे लेकर गम व गुस्सा है।
बताया जा रहा है कि बनकटा निवासी अमित सिंह ने मल्लूपुर मजगवां में मकान बनवाया है। वह यहां की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराना चाह रहे थे। सोमवार को इसके आपत्ति की तिथि थी। अमित सिंह का नाम सूची में शामिल करने पर ग्राम प्रधान नीलम मिश्रा ने आपत्ति की थी। इसको लेकर सोमवार को दोनों पक्ष के लोग असलहों के साथ आलापुर तहसील पर जमा थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में बसपा नेता व चालक को बदमाशों ने सरेराह गोलियों से भूना, दोहरे हत्याकांड से समर्थकों में रोष, फॉयरिंग में दो राहगीर भी घायल
आज प्रधान नीलम की तरफ से उनके पति अनिल मिश्र तहसील पहुंचे। आपत्ति व निस्तारण को लेकर दोनों पक्ष तहसीलदार आलोक रंजन सिंह तथा एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के कार्यालय में भी आमने-सामने हुए थे। अधिकारियों के समक्ष जोर आजमाइश के बाद भी विवाद का निस्तारण नहीं हो सका तो दोनों पक्ष वापस लौट गए।
प्रधान पति अनिल मिश्रा सेना से रिटायर अपने भाई सुरेंद्र मिश्रा के साथ बोलेरो से घर जा रहे थे। बोलेरो सुरेंद्र चला रहे थे। दोनों गांव के बाहरी रास्ते पर पहुंचे थे कि घात लगाए करीब दर्जन भर हमलावरों ने आगे बाइक लगाकर बोलेरो रोकने के ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- अब बाराबंकी में दलित किशोरी की रेप के बाद हत्या, खेत में मिली लाश, PM रिपोर्ट में भी हुई पुष्टि
गोलियों की आवाज सुन ग्रामीणों ने बदमाशों को ललकार तो कुछ बदमाश अपने वाहन लेकर, जबकि कुछ दो बाइक व एक चार पहिया वाहन को मौके पर ही छोड़कर किसी तरह से भाग निकले। गांववालों ने कई गोलियां लगने की वजहें से बेहद गंभीर स्थिति में अनिल मिश्रा व सुरेंद्र मिश्रा को आजमगढ़ के अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक दोनों ही भाईयों की मौत हो चुकी थी।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी लगते ही एसपी आलोक प्रियदर्शी समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन व ग्रमीणों से पूछताछ की। पुलिस ने मौके पर छोड़े गए बदमाशों के वाहनों को कब्जे में लेने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।