आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम ने मनाया गया। समारोह का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधान भवन प्रांगण में ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद परेड की सलामी ली।
इस दौरान विधानसभा मार्ग को शानदार ढंग से सजाया गया। विधान भवन के ऊपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। 26 जनवरी की भीड़ को देखते हुए विधानसभा रोड बंद की गई है। चारबाग से विधानसभा मार्ग तथा हजरतगंज होकर बेगम हजरत महल पार्क तक निकलने वाली परेड में इस बार भी सेना की ताकत की झलक दिखी। खूबसूरत झांकियों ने देखने वालों का मनमोह लिया।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: ध्वजारोहण कर CM योगी ने कहा, जीवन हमें एक ही धर्म ‘राष्ट्र धर्म’ की देता है प्रेरणा, रखा जाना चाहिए सर्वोपरि
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। टैंक पर सवार जवान सलामी देते रहे। सेना, अर्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूली बच्चों ने परेड में ‘ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू., सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा और कदम-कदम बढ़ाए’ जा जैसे गीतों की धुनों पर कदमताल किया।
इस मौके पर प्रदेश के 658 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सीएम योगी तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी समारोह में मौजूद रहे। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की झांकी ने ‘चलो दुनिया को स्वर्ग बनाएं’ हम प्रेम से और प्यार से’ विषयक का संदेश दिया।