आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अमीनाबाद में लाला जुगल किशोर ज्वेलर्स एंड बैंकर्स में हुई करोड़ों की चोरी का लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने तीन दिन में ही खुलासा कर दिया है। पुलिसिंग को चैलेंज करने वाली घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही करीब पांच करोड़ रुपए का सोना, 50 लाख रुपए कीमत का हीरा, पन्ना व दूसरे बेशकीमती पत्थरों के अलावा चोरी गया 70 लाख रुपए से ज्यादा का कैश भी आज पुलिस ने बरामद किया है। अपनी टीम के इतने बड़े गुडवर्क से खुश होकर पुलिस कमिशनर लखनऊ डीके ठाकुर ने गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम को 50 हजार रुपए ईनाम देने कि घोषणा की है।
पुलिस लाइन में इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल हसनगंज के खदार निवासी शोएब अंसारी, सहादतगंज के अंबरगंज निवासी सबरूद्दीन अंसारी व ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड निवासी अंसारी अहमद को मुखबिर की सूचना पर सबरूद्दीन के अंबरगंज स्थित मकान से सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के पास से गुरुवार की रात जुगल किशोर ज्वेलर्स से चोरी किए गए गहनों, कीमती पत्थरों के अलावा आभूषण व्यापारी की चोरी गयी लाइसेंसी पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए शातिर चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आज पूर्व में हुई चोरी की तीन अन्य घटनाओं का भी खुलासा कर उनसे जुड़े लाखों के गहने भी बरामद किए हैं।
पहले भी बना चुके थे जुगल किशोर शोरूम को निशाना
जेसीपी के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपित पिछले साल मार्च में महानगर स्थित जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे। वहां भी तीनों ने सीढ़ी व गैस कटर के माध्यम से घटना को अंजाम दिया था, हालांकि महानगर स्थित शोरूम का चोर सेफ नहीं तोड़ सके थे। इसके बावजूद चोरों ने अलमारियों व शोकेस में रखे लाखों के गहने व नकदी पार कर दिए थे। पिछली बार नहीं पकड़े जाने के चलते इस बार शोएब, सबरूद्दीन व अंसारी ने लंबा हाथ मारने का प्लान बनाया था।
पिछले महीने ठाकुरगंज क्षेत्र से चोरी गए सवा आठ लाख के गहने भी बरामद
इसके अलावा चोरों के इस गैंग ने पिछले महीने ठाकुरगंज क्षेत्र के प्रयाग आयल स्टोर व मिश्री की बगिया में भी चोरी की अन्य घटना को अंजाम दिया था। आज पुलिस ने इन घटनाओं का भी खुलासा करते हुए करीब सवा आठ लाख रुपए के गहने व हीरे बरामद किए है।
चोरी के गहने खरीदने वाले व संभावित साथियों की तलाश
वहीं इस मामले में भले ही पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब पुलिस के निशाने पर ऐसे व्यापारी है जो चोरी के गहने इनसे खरीदते थे, पुलिस उनका पता लगाने के साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि घटना में कोई और भी तो नहीं शामिल था।
चोर लगाते रहें चक्कर, पुलिस रही बेखबर
पुलिसिंग को चुनौती देने वाली घटना का पुलिस ने भले ही खुलासा कर दिया है, लेकिन इस घटना ने यह भी जाहिर कर दिया कि अमीनाबाद पुलिस अगर समय रहते थोड़ा भी सचेत रहती तो इस घटना को होने से पहले ही चोरों को दबोचा जा सकता था। चोरों से पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। करोड़ों की चोरी को चोरों ने एक दिन में नहीं, बल्कि दो दिन में अंजाम दिया था। जुगल किशोर ज्वेलर्स के बगल में स्थित खंडहर नुमाना मकान के सहारे घटना को अंजाम देने के लिए बुधवार की रात चोर पहुंचे थे, हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद चोर शोरूम में दाखिल हो गए और बारी-बारी से तीन दरवाजे को गैस कटर से काटा। खंडहर में घुसने से लेकर कैश व गहने पार करने के दौरान चोरों ने स्कूटी व ई रिक्शे से शोरूम के करीब चार चक्कर लगाए, लेकिन स्थानीय पुलिस इससे बेखबर रही, जबकि इस दौरान चोर कभी गैस कटर रखकर लौट जाते तो कभी दरवाजे काटने व कुछ गहने पहुंचाकर। अंत में गुरुवार की देर शाम चोर काफी मशक्कत के बाद सेफ को पीछे से काटने में सफल हो पाए और सेफ से सबसे ज्यादा कैश, गहने, सोना व कीमती पत्थर समेट कर फरार हुए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस ने BMW-फॉच्यूर्नर समेत बरामद की 62 कारें, वाहन चोर गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार, महीने भर में 112 कार की बरामदगी कर बनाया देश में रिकॉर्ड
चोरी करने का तरीका, आप भी हो जाएं सावधान
आपकी दुकान के बगल में बंद मकान है तो आप भी सावधान हो जाएं। दरअसल पकड़े गए चोरों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह बेहद शातिर हैं। गैंग सिर्फ उन्हीं दुकानों व शोरूम को निशाना बनाता था जिसके पड़ोस में बंद या वीरान मकान हो। फिर इसी मकान के सहारे चोर अपने टारगेट तक पहुंचते थे और गैस कटर व अन्य औजारों की सहायता से दीवार दरवाज तोड़ते व काटते हुए छत के रास्ते बिल्डिंग में नीचे उतरकर घटना को अंजाम देकर निकल जाते थे। जुगल किशोर ज्वेलर्स को निशाना बनाने के लिए भी चोरों के गैंग ने अपनी इसी मॉडस ऑपरेंडी को हथियार बनाया।
बरामद कैश, गहने व अन्य सामान
जेसीपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए तीनों चोरों के पास से पुलिस को जुगल किशोर ज्वेलर्स के यहां से चोरी गए कुल दस किलो एक सौ 59 ग्राम सोना और उसके आभूषण, 70 लाख 62 हजार छह सौ 20 रुपए कैश, 25 लाख के हीरे, 25 लाख का पन्ना, मोती, पुखराज, नीलम व मूंगा मिला है इसके अलावा एक पिस्टल, छह कारतूस, तीन मोबाइल, चोरी के लिए इस्तेमाल की गयी एक्टिवा भी बरामद हुई है। इसके अलावा पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं से जुड़े करीब आठ लाख 25 हजार रुपए के गहने व हीरे पुलिस ने तीनों के पास से बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी में इनकी रही अहम भूमिका-
पुलिस की नींद हराम करने वाली घटना के खुलासा के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर,जेसीपी अपराध एवं मुख्यालय एन चौधरी, जेसीपी कानून-व्यवस्था नवीन अरोड़ा, पुलिस उपायुक्त पश्चिम डीके पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पांडेय जहां अपनी टीमों पर लगातार तीन दिनों से नजर बनाए रखने के साथ ही निर्देश दे रहे थे।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अफसरों के निर्देश पर एसीपी कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव, एसीपी चौक आइपी सिंह, एसीपी बाजारखाला अनूप कुमार, इंस्पेक्टर अमीनाबाद धर्मेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमीनाबाद राजदेव मिश्रा सिपाही व दारोगा के साथ जगह-जगह छापेमारी करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाने व संदिग्धों से पूछताछ और संदिग्ध मोबाइल नंबर का वर्तमान और इतिहास खंगाने में जुटे थे।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- अमीनाबाद कोतवाली के पास आभूषण के बड़े शोरूम पर धावा, गैस कटर से तीन दरवाजे और सेफ काट, सोने-चांदी व हीरे के गहनों सहित नकदी समेट ले गए चोर
पुलिस की इसी मेहनत का नतीजा था कि अमीनाबाद से अंबरगंज के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध दो दिन पहले ही नजर आ गए थे और आज तलाशतें हुए पुलिस ने उन्हें उनके ही घर से दबोचा कर राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान एक आरोपित ने छत से कूदकर भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते उसे छत से कूदने के बावजूद पकड़ लिया गया।