आरयू वेब टीम। देश में कोरोना का संकट एक बार फिर पैर पसार रहा। करीब ढाई महीने बाद भारत में एक दिन में करीब 25 हजार ज्यादा कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 24,882 हजार नए कोरोना केस आए और 140 लोगों की जान चली गई है, हालांकि 19,957 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 23 दिसंबर 2020 को 24,712 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गए हैं। कुल एक लाख 58 हजार 446 लोगों की जान जा चुकी है। एक करोड़ नौ लाख 73 हजार 260 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख दो हजार 22 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 23 हजार से अधिक नए मामले, 117 की मौत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीते दिन पांच महीनों के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 15,817 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई।
राज्य में पिछली बार पिछले साल दो अक्टूबर को 15,000 से अधिक मामले आए थे, जिसके बाद नए मामलों में गिरावट आई थी, लेकिन पिछले महीने मामलों में तेज उछाल आया। राज्य में बुधवार और गुरुवार को 13,659 और 14,317 मामले सामने आए।