आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्पेशल एनआइ कोर्ट में मुकदमें के दौरान चक्कर खाकर गिरे अधिवक्ता को समय से उपचार नहीं मिलने पर जानकीपुरम निवासी अधिवक्ता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई। जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। डीएम के नहीं मिलने पर बड़ी संख्या में वकील हजरतगंज की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद वे नहीं माने और उन्होंने सीएम आवास के घेराव किया।
शनिवार दोपहर वकीलों के विरोध प्रदर्शन की वजह से हजरतगंज आने वाले सभी मार्ग जाम हो गए। करीब दो घंटे तक पूरा इलाका जाम से जूझता रहा। वहीं कलेक्ट्रेट से सैकड़ों की संख्या में वकील सीएम आवास की तरफ बढ़ने लगे। इस दौरान वकीलों ने डीएम लखनऊ के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के महामंत्री संजीव पांडेय ने बताया कि न्यायालय के चारों ओर लगने वाले जाम व कोर्ट परिसर मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की वजह से समय रहते विजय कुमार सिंह को उपचार नहीं मिलने से उनकी मौत हुई है। सेंट्रल बार एसोसिएशन की मांग है कि इस तरह की घटना भविष्य में न हो इसके लिए कोर्ट परिसर में डिस्पेंसरी व एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा विजय सिंह के परिवार को 25 लाख रुपए व सरकार की ओर से एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार के NCT बिल के खिलाफ AAP का लखनऊ में प्रदर्शन, पुलिस व कार्यकर्ताओं में झड़प, लाठीचार्ज
जेसीपी लां एंड आर्डर नवीन अरोड़ा ने बताया कि, वकीलों ने अपने साथी अधिवक्ता विजय कुमार सिंह जिनकी किसी कारण से कल मौत हो गई थी। अधिवक्ता आज अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास पहुंचे थे। वकीलों नेे ज्ञापन दिया है जिसे एसीएस होम तक पहुंचाया जाएगा। जो मांगे है उसे सरकार देखेगी और निर्णय लेगी। इनकी मांग है कि पीड़ित परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। डीएम को हटाने की ये मांग कर रहे है इसकी मुझे जानकारी नहीं हैं।