आरयू वेब टीम। पश्चिमी बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण में होने वाले चुनाव प्रचार का आज (25 मार्च) अंतिम दिन हैं। वहीं गुरुवार को चुनावी रैली संबोधित करने पश्चिम बंगला पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार के साथ ही विरोधियों पर जमकर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि कभी बंगाल को भारत का समृद्ध और औद्योगिक राज्य माना जाता था, लेकिन पहले कांग्रेस फिर कम्युनिस्टों और आज टीएमसी ने बंगाल के उद्योगों को नष्ट करके यहां नौजवानों को बेरोजगार कर दिया।
हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि आज बंगाल में उद्योग नहीं, टीएमसी के भ्रष्टाचार का उद्योग फलफूल रहा है। साथ ही आगे कहा कि 35 दिन के बाद टीएमसी के गुंडों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी, क्योंकि तब बंगाल में टीएमसी की नहीं भाजपा की सरकार होगी। इन सभी गुंडों को ढूंढ कर कानून के शिकंजे में डालने काम किया जाएगा।
ममता सरकार पर निशान साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता दीदी की विकास में कोई रूचि नहीं। ममता दीदी यहां हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, एम्स, मेडिकल कॉलेज कुछ नहीं बनने देंगी। अब तो दीदी भगवे कपड़े से भी घबराने लगी हैं, ममता दीदी को मालूम होना चाहिए कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। ‘भगवा’ वस्त्र को पहन कर ही स्वामी विवेकानंद जी ने वैश्विक मंच पर कहा था कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’। अष्टमी की पूजा में भी हम मां काली को भगवा अर्पित करते हैं।
यह भी पढ़ें- CM योगी का ममता सरकार पर हमला, दो मई के बाद भाजपा की सरकार TMC के गुंडों को चुन-चुनकर दिलाएगी सजा
इस दौरान योगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल ने केंद्र द्वारा चक्रवात ‘अम्फान’ से निपटने के लिए दी गई राहत राशि हड़प ली। ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ से निपटने के लिए राज्य को एक हजार करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन पैसा जनता तक नहीं पहुंच पाया और तृणमूल के नेताओं ने इसे हड़प लिया। ‘
वहीं, मेदिनीपुर में बोलते हुए योगी ने कहा कि दस वर्षों से बंगाल में टीएमसी की सरकार है, लेकिन बंगाल की बदहाली और गरीबी को दूर नहीं कर पाई। दस वर्षों में बंगाल में दीदी ने कोई उद्योग नहीं लगने दिया। उद्योग नहीं लगेंगे तो विकास नहीं होगा, नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा। हर योजना में टोलाबाजी और लूट है। ‘ममता दीदी गरीबों, मछुआरों, या किसानों का विकास नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वह सिर्फ और सिर्फ टीएमसी का विकास चाहती हैं। उनका नारा ‘मेरा विकास और टीएमसी का विकास’ है, जबकि भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास।’