आरयू ब्यूरो, कासगंज/लखनऊ। यूपी के कासगंज जनपद के अमांपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार सुबह उन्हें एटा जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका निधन हो गया। एकाएक विधायक के निधन की खबर सुनते ही भाजपा व उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब छह बजे कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक जमीन पर गिर गए, वहां मौजूद परिवार के लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी और से कोई प्रतिक्रिया न होने की स्थिति में उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में उनके पैतृक गांव हाजीपुर से 30 किलोमीटर दूर एटा जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के पूर्व मेयर दाऊ जी गुप्ता का निधन, हाल ही में हुए थे कोरोना संक्रमित
बीजेपी विधायक के एकाएक निधन की जानकारी लगते ही उनके घर बड़ी संख्या में शुभचिंतक जुट गए। कुछ लोग निधन के पीछे कोरोना के संक्रमण का भी अंदेशा जता रहे थे, हालांकि कोरोना संक्रमण के बारे में पुष्टि नहीं हो सकी थी।
देवेंद्र प्रताप अपने क्षेत्र के लोकप्रिय नेता थे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेहद करीबी और उनके शीर्ष दस लोगों में उनकी गिनती होती थी। कोरोना काल के इस दौर में भी वह जनता दरबार लगाकर लोगों की जनसमस्याओं को सुनते थे।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के तीसरे मंत्री की कोरोना से मौत, दूसरी लहर में चार अन्य BJP विधायकों की भी कोविड ले चुका जान
कल्याण सिंह के खास लोगों में शामिल देवेंद्र प्रताप को राजनीति में कभी ज्यादा स्ट्रगल करने की जरुरत नहीं पड़ी। कल्याण सिंह के बेहद करीबियों में शामिल होने कारण सोरों विधानसभा क्षेत्र से साल 2000 में राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से वह पहली बार विधायक बने, जबकि साल 2017 की वर्तमान लोकसभा में वह तीसरी बार विधायक बने। इस बार अमांपुर से बीजेपी के टिकिट से लड़ते हुए देवेंद्र प्रताप ने सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को 41724 वोटों से परास्त किया था।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह के अचानक निधन की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके परिजनों से फोन कर ढांढस बंधाया। साथ ही गहरा दुख व्यक्त कर मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।