आरयू वेब टीम। दिल्ली में अनलॉक के दौरान कोविड नियमों के उल्लंघन पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने शहर के बाजारों में कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से सख्त कदम उठाने और दुकानदारों को जागरूक करने के लिए कहा है।
साथ ही दिल्ली के बाजारों में नियमों के उल्लंघन पर हाई कोर्ट ने कहा, ‘कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों के ऐसे उल्लंघन से संक्रमण की तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा, जिसकी बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जा सकती।
दरअसल, दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही। इस दौरान कोविड के प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। साथ ही लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल की घोषणा, दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले के साथ खुलेंगे मॉल-दुकानें, मेट्रो भी होगी बहाल
चरणबद्ध अनलॉक के बीच कारोबार फिर से शुरू होने और बाजारों में भीड़ के बीच डॉक्टरों ने मंगलवार को आगाह किया था कि अगर लोग सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करते हैं तो स्थिति फिर से खराब हो सकती है।
देश की राजधानी में कोरोना के नए मामले भले ही कम हो गए हैं, लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। राजधानी में कल कोविड से दस मौत हुईं और 158 नए मामले आए। संक्रमण दर गिरकर 0.20 फीसदी हो गया है।
संक्रमण से दस और मौतों से शहर में इस बीमारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24,886 हो गई। इससे पहले बुधवार को, दिल्ली में 212 मामले आए थे और 25 मौतें हुई थीं। उसके एक दिन पहले 228 मामले आए थे और 12 मौतें हुई थीं।