UP में कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट था जिम्मेदार, जीनोम सिक्वेंसिंग में हुआ खुलासा

डेल्टा वैरिएंट

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। वहीं सोमवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के आधार पर जानकारी हुई है कि डेल्टा वैरिएंट ही मुख्य रूप से प्रदेश में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था। जीनोम सिक्वेंसिंग में इस वायरस के बहुत ज्यादा डेल्टा वैरिएंट मिले हैं।

वहीं यूपी में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 190 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 261 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3046 है। 1868 लोग होम आइसोलेशन में हैं। रिकवरी रेट 98.5 फीसदी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 2,63,033 सैंपल्स की जांच की गई।

यह भी पढ़ें- राहुल ने मोदी सरकार से पूछा, “कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट पर कितनी प्रभावशाली है वैक्‍सीन, कब मिलेगी जानकारी, ये दो सवाल भी दागे

वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत चल रही है। अब तक 5,73,48, 462 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। पूरे महामारी काल का पॉजिटिविटी रेट लगभग तीन फीसदी पर चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक 2,61,54,182 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें से 43,25,246 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर वैक्सीन की 3,04,89,428 डोज लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर यूपी में अलर्ट, प्रभावित राज्‍यों से आने वालों की होगी जांच