आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुकुल गोयल के डीजीपी बनने के बाद आइपीएस अफसरों की पहली बड़ी तबादला सूची जारी की गई है। यूपी में मंगलवार को नौ डीआइजी समेत दस आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। चर्चा है कि जल्द ही एडीजी, आइजी और जिला पुलिस कप्तानों की तबादला सूची भी जारी होगी।
तबादले की इस लिस्ट में जे रविंदर गौड़ को डीआइजी गोरखपुर रेंज के पद पर तैनाती दी गई है। डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को डीआइजी सहारनपुर रेंज, आरके भारद्वाज को डीआइजी मिर्जापुर रेंज व अखिलेश कुमार को डीआइजी आजमगढ़ रेंज बनाया गया है। साथ ही आनंद प्रकाश तिवारी को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट तो चंद्रप्रकाश को डीआइजी यूपी एसएसएफ लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में आठ IAS की जिम्मेदारी में फेरबदल, सेंथिल आबकारी आयुक्त तो अनामिका बनीं बेसिक शिक्षा सचिव
वहीं उपेंद्र अग्रवाल को डीआइजी पुलिस मुख्यालय लखनऊ और धर्मेंद्र सिंह को डीआइजी रेलवे लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है, जबकि डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को डीआइजी सहारनपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आरके भारद्वाज को डीआइजी मिर्जापुर रेंज, अखिलेश कुमार को डीआइजी आजमगढ़ रेंज,सुभाष चंद्र दुबे को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट और विकास कुमार को एसपी सिटी आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।